विज्ञापन

New Delhi Weather : मौसम ने बदली करवट…दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, जानें मौसम का हाल

New Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली, जिसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश हुई। वही इससे दिल्लीवासियों को फरवरी के महीने में पड़ रही गर्मी से राहत मिली। बता दे कि इस साल फरवरी में दिल्ली का मौसम गर्म रहा। जहां अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस तक.

- विज्ञापन -

New Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली, जिसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश हुई। वही इससे दिल्लीवासियों को फरवरी के महीने में पड़ रही गर्मी से राहत मिली। बता दे कि इस साल फरवरी में दिल्ली का मौसम गर्म रहा। जहां अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस तक रहा।

मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी को दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली और तेज हवाओं के साथ मौसम बिगड़ने को लेकर अलर्ट किया था। 1 मार्च को भी दिल्ली, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

लोनी देहात, बल्लभगढ़, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर सहित कई इलाकों में बारिश हो सकती है। IMD के जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत, खरखौदा, रेवाड़ी, पलवल और नूंह जैसे क्षेत्रों में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग ने इन इलाकों में 30-50 किमी/घंटे की तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और गरजने की संभावना भी जताई है।

वहीं, 28 फरवरी को दिल्ली में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड किया गया था, जो मौसमी औसत से 0.9 डिग्री ज्यादा था। 1 मार्च को भी दिन में हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश की वजह से पारा भी गिरा है।

फरवरी के अंत में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और रात में गर्मी की वजह से 27 फरवरी को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो पिछले 74 वर्षों में सबसे गर्म रात थी। इसने 1951 के बाद से सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 27 फरवरी को ही दिन का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था, जो इस महीने का सबसे गर्म दिन था।

Latest News