Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऑनलाइन गेम खेलने का विरोध एक परिवार पर पड़ा भारी, युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Adampur Murder Case

Odisha Crime News: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। जहां ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर कॉलेज के एक छात्र ने अपने माता-पिता और बहन की पत्थर से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 युवक ने उठाया खौफनाक कदम 
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना जगतसिंहपुर थाना क्षेत्र के जयबाड़ा सेठी साही में रात करीब तीन बजे हुई। उन्होंने बताया कि छात्र ने अपने माता-पिता तथा बहन का सिर पत्थरों या किसी अन्य कठोर वस्तु से कथित तौर पर कुचल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सूर्यकांत सेठी (21) अपने माता-पिता और बहन से इसलिए नाराज था क्योंकि वे उसे मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने से रोकते थे।
मृतकों की हुई पहचान 
वहीं  मृतकों की पहचान प्रशांत सेठी उर्फ कालिया (65), उनकी पत्नी कनकलता (62) और बेटी रोजलिन (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया, ‘‘घटना के बाद सूर्यकांत सेठी गांव के पास छिप गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के मुताबिक, आशंका है कि युवक किसी मानसिक समस्या से पीड़ित है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम 
ग्रामीणों ने दावा किया कि सूर्यकांत ने अपने माता-पिता की हत्या करने की बात उनके सामने स्वीकार की है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
Exit mobile version