विज्ञापन

महाराष्ट्र के रायगढ़ में तीन महिलाएं और किशोर नदी में डूबे

कोल्हापुर/रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में माणगांव तहसील के रेवाल गांव में कुंडलिका नदी में डूबने से तीन महिलाओं और एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, सभी मृतक नवी मुंबई से शिरवली गांव में अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे और हादसे के समय वे कुंडलिका नदी में तैरने गए.

- विज्ञापन -

कोल्हापुर/रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में माणगांव तहसील के रेवाल गांव में कुंडलिका नदी में डूबने से तीन महिलाओं और एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, सभी मृतक नवी मुंबई से शिरवली गांव में अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे और हादसे के समय वे कुंडलिका नदी में तैरने गए थे। इस दौरान किशोर पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और डूब गया। उसे पानी में संघर्ष करते देख तीन महिलाओं ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी गहरे पानी में डूब गईं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आज शाम तक चार में से दो शवों को बाहर निकालने में सफल रही।

Latest News