लॉरेंस जेल इंटरव्यू मामला: चीफ सैकेट्री ने DGP को दिए जांच के हुक्म

Spread the News

चंडीगढ़: गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई द्वारा जेल से इंटरव्यू देने के मामले में चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ ने जांच के हुक्म दिए हैं। चीफ सेक्रेटरी ने डीजीपी गौरव यादव को जांच के आदेश दिए है। इंटरव्यू कैसे और कहां हुआ इस बाबत की जांच की जाएगी। इस मामले की अगले 2 दिन में विभाग जांच करेगा।