Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeलाइफ्स्टाइलहेयर रिमूवल के लिए अपनाएं ये थेरेपी, चेहरा होगा साफ

हेयर रिमूवल के लिए अपनाएं ये थेरेपी, चेहरा होगा साफ

कसर महिलाओं को अचानक किसी पार्टी में जाना पड़ जाए, तो वे काफी परेशान हो उठती हैं कि कैसे आईब्रो और वैक्सिन करवाएं। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब टैक्सिंग तकनीक आ चुकी है, जिस की मदद से अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।

गैल्वेनिक इस में बिजली से बालों को खत्म किया जाता है। सूई या प्रोब से हेयर फोलिकल्स को बिजली का करंट दिया जाता है और उस में कैमिकल चेंजेज कर दिए जाते हैं। ये कैमिकल चेंजेज हेयर फौलिकल्स को जड़ से खत्म कर देते हैं। इस से दोबारा बाल नहीं आते। हेयर रिमूवल के लिए अपनाएं ये थैरेपी र्मियों के मौसम में स्कर्ट को काफी

कसर महिलाओं को अचानक किसी पार्टी में जाना पड़ जाए, तो वे काफी परेशान हो उठती हैं कि कैसे आईब्रो और वैक्सिन करवाएं। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब टैक्सिंग तकनीक आ चुकी है, जिस की मदद से अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।

थर्मोलिसिस थर्मोलिसिस में सिर्फएक सूई के जरिए बाल हटाए जाते हैं। इस में आल्टरनेटिंग करंट से सूई के आखिरी सिरे पर गरमी पैदा की जाती है। इसी गरमी की मदद से हेयर फोलिकल्स को खत्म किया जाता है।

ब्लैंड यह थैरेपी गेल्वेनिक और थर्मोलिलिस का मिलाजुला रूप है। सख्त बालों को हटाने के लिए यह थैरेपी कारगर साबित होती है।

इस में बालों को हटाने के लिए जैल इलैक्ट्रॉड पैचेज या ट्वीजर का प्रयोग किया जाता है। पैचेज और जैल इस्तेमाल करने से इस में काफी कम समय लगता है।

लेजर थैरेपी इस थैरेपी में वेवलैंथ के जरिए किरणें स्किन पर डाली जाती हैं। ये लेजर किरणें फोलिकल्स को आसानी से खत्म कर देती हैं।

जीन थैरेपी इस में स्किन पर एंटीग्रोथ एजैंट लगाने के बाद करंट से बालों को हटाया जाता है। इस थैरेपी में बालों को विकिसत करने वाले तंतु हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं। ध्यान रहे कि किसी भी तरह की थैरेपी को सीधे अपने फेस पर ट्राई न करें। पहले शरीर के किसी दूसरे हिस्से पर प्रयोग करें। इन थैरेपीज के अलावा वैक्सिंग, थ्रैडिंग, शेविंग, ब्लीच से भी आप अनचाहे बालों से नजात पा सकती हैं।

थर्मोलिसिस थर्मोलिसिस में सिर्फएक सूई के जरिए बाल हटाए जाते हैं। इस में आल्टरनेटिंग करंट से सूई के आखिरी सिरे पर गरमी पैदा की जाती है। इसी गरमी की मदद से हेयर फोलिकल्स को खत्म किया जाता है।

ब्लैंड यह थैरेपी गेल्वेनिक और थर्मोलिलिस का मिलाजुला रूप है। सख्त बालों को हटाने के लिए यह थैरेपी कारगर साबित होती है।

ट्रांसडर्मल इस में बालों को हटाने के लिए जैल इलैक्ट्रॉड पैचेज या ट्वीजर का प्रयोग किया जाता है। पैचेज और जैल इस्तेमाल करने से इस में काफी कम समय लगता है।

लेजर थैरेपी इस थैरेपी में वेवलैंथ के जरिए किरणें स्किन पर डाली जाती हैं। ये लेजर किरणें फोलिकल्स को आसानी से खत्म कर देती हैं।

जीन थैरेपी इस में स्किन पर एंटीग्रोथ एजैंट लगाने के बाद करंट से बालों को हटाया जाता है। इस थैरेपी में बालों को विकिसत करने वाले तंतु हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं। ध्यान रहे कि किसी भी तरह की थैरेपी को सीधे अपने फेस पर ट्राई न करें। पहले शरीर के किसी दूसरे हिस्से पर प्रयोग करें। इन थैरेपीज के अलावा वैक्सिंग, थ्रैडिंग, शेविंग, ब्लीच से भी आप अनचाहे बालों से नजात पा सकती हैं।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments