AIIMS INICET Registration: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने जुलाई 2025 के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईएनआई-सीईटी) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहता हैं वो आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। आपको बता दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2025 शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।
इस प्रकार से करें अप्लाई
– सबसे पहले आपको AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
– फिर उम्मीदवार AIIMS INI-CET जुलाई 2025 लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर ‘AIIMS INI-CET July 2025’ का लिंक मिलेगा।
– इस लिंक पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच सकते हैं।
– बता दें कि लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पेज खुलेगा।
– यहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, ईमेल, फोन नंबर आदि भरनी होगी।
– बता दे कि रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरने के लिए एक नया पेज दिखाई देगा।
– जहां आप अपनी एजुकेशनल जानकारी , परीक्षा संबंधित विवरण और अन्य जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।
– इस दौरान कैंडिडेट को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
– जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य प्रमाण पत्र अन्य शामिल है।
आपको बता दें कि आवेदन पत्र भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। शुल्क जमा करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इस दिन होगी परीक्षा
एम्स आईएनआई सीईटी 2025 17 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा MD, MS, MCH (6 वर्ष), DM (6 वर्ष), MDS और MD (अस्पताल प्रशासन) जैसे पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को एम्स दिल्ली एवं अन्य एम्स सहित प्रतिष्ठित एम्स संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मई 2025 को जारी किया जाएगा।