विज्ञापन

Apple यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी जल्द ही ला सकती है 50w के नए MagSafe चार्जर

Apple iPhone : Apple अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आता ही रहता है। अब कंपनी अपने नए iPhone 17 सीरीज के लिए फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट लेकर आने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी MagSafe चार्जर पर काम कर रही है। ये चार्जर Qi2.2 वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड सपोर्ट के साथ.

- विज्ञापन -

Apple iPhone : Apple अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आता ही रहता है। अब कंपनी अपने नए iPhone 17 सीरीज के लिए फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट लेकर आने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी MagSafe चार्जर पर काम कर रही है। ये चार्जर Qi2.2 वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड सपोर्ट के साथ आएंगे। इस चार्जर से iPhone 17 सीरीज के सभी फोन 50w की वायरलेस चार्जिंग से चार्ज हो सकेंग।

नए MagSafe चार्जर
91Mobiles की द्वारा पेश एक रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान की नेशनल कम्युनिकेशंस कमीशन (NCC) की वेबसाइट पर दो नए MagSafe चार्जर (मॉडल नंबर A3502 और A3503) देखे गए हैं। दोनों चार्जर मौजूदा MagSafe चार्जर जैसे ही दिखते हैं। इनमें सिर्फ़ केबल की लंबाई का अंतर है। A3502 में 1 मीटर की ब्रेडेड केबल है। A3503 में 2 मीटर की ब्रेडेड केबल है।

क्या है Qi2.2 चार्जिंग स्टैंडर्ड?
दोनों नए चार्जर Qi2.2 वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड को सपोर्ट करेंगे, इसकी घोषणा Wireless Power Consortium (WPC) द्वारा जल्द ही कर दी जाएगी। ये चार्जर 45W तक का आउटपुट देने में क्षमता के साथ होंगे। iPhone 17 सीरीज 50W तक के वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकते है।

पुराने मॉडल में भी करता है सपोर्ट-
इन नए वायरलेस चार्जर से iPhone 17 सीरीज को खासा फायदा होने वाला है। साथ ही ये चार्जर iPhone 11 से लेकर iPhone 16 सीरीज के फोन यूज़ करने वाले यूजर्स के काम भी आएंगे। इससे पुराने मॉडल यूज करने वाले भी कहीं न कहीं तेज चार्जिंग का फायदा उठा सकेंगे। iPhone के मौजूदा चार्जर सिर्फ 15W तक की पावर के साथ चार्ज करने में सक्षम है।

Latest News