Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सावधान! सर्दियों में फ्रिज को लेकर कभी न करें यह लापरवाही, करें ऐसी सेटिंग

 

नई दिल्ली: भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप भी ये देख लें कि आपकी फ्रिज कितने नंबर पर सेट है। अगर ये सही नंबर पर नहीं है तो इससे रिफ्रिजरेटर में रखा खाना खराब हो सकता है। ऐसे में हमें मौसम के साथ- साथ इसकी सेटिंग ऐसे बदलते रहना चाहिए। फ्रिज की सेटिंग गर्मी में अलग और सर्दी में अलग होनी चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि बाहर का टेम्प्रेचर भी अलग होता है। यहां तक की बारिश के समय भी फ्रिज के तामपान को बदल देना चाहिए। अब जिस तरह धीरे-धीरे सर्दी का मौसम आ रहा है तो आपको ये जान लेना चाहिए कि फ्रिज को किस टेम्प्रेचर पर सेट करना सही होता है।

# वैसे तो अगर आपने नोटिस किया हो तो देखा होगा कि फ्रिज के अंदर दिए गए डायल पर ही कुछ ऐसे सिंबल बने होते हैं जिससे पता चलता है कि कौन सा नंबर किस सीजन के लिए है।

# ज़्यादातर रेफ्रिजरेटर में टेम्प्रेचर सेटिंग्स के लिए डायल या स्लाइडर मिलता है, किसी फ्रिज में ये नंबर 7 से 1 या 9 से 1 तक लेबल किया जाता है। अब सवाल ये बनता है कि सर्दी में कौन से टेम्प्रेचर पर फ्रिज को सेट करना चाहिए।

#अगर आपको नहीं पता है आपको बता दें कि जितना ज़्यादा नंबर उतनी हाई कूलिंग, तो इसलिए सर्दी के मौसम में फ्रिज को 1-2 या फिर 3 नंबर पर सेट करना चाहिए। वहीं अगर बरसात का मौसम चल रहा है तो इस सेटिंग को 3-5 के बीच रखना चाहिए और अगर बहुत गर्मी पड़ रही है तो इसे High Cooling 6-7 नंबर पर ही सेट करें।

 

 

Exit mobile version