विज्ञापन

कपड़ों को अट्रैक्टिव लुक देती हैं फ्रिल्स, लुक को लगेंगे चारचांद

60-70 के दशक की फ्रिल्स आज फैशन बनी हुई हैं। ब्लाऊज, साड़ी स्कर्ट और फ्रॉक से लेकर जैकेट और स्कर्ट तक में फ्रिल्स छाया हुआ है। सामान्य सी ड्रेस को भी आकर्षक और स्टाइलिश लुक दे देतीं हैं फ्रिल्स। फ्रिल युक्त कपड़े आरामदायक होने के साथ साथ ट्रैंडी भी लगते हैं। यूं तो परिधानों में.

60-70 के दशक की फ्रिल्स आज फैशन बनी हुई हैं। ब्लाऊज, साड़ी स्कर्ट और फ्रॉक से लेकर जैकेट और स्कर्ट तक में फ्रिल्स छाया हुआ है। सामान्य सी ड्रेस को भी आकर्षक और स्टाइलिश लुक दे देतीं हैं फ्रिल्स। फ्रिल युक्त कपड़े आरामदायक होने के साथ साथ ट्रैंडी भी लगते हैं। यूं तो परिधानों में भांति भांति की फ्रिल्स लगाई जातीं हैं परन्तु मुख्य फ्रिल निम्न होतीं हैं।

आरेव फ्रिल: कुर्ते, टॉप, गाऊन और ब्लाऊज की आस्तीन में इस प्रकार की फ्रिल बनाई जाती है। यद्यपि सामान्य फ्रिल की अपेक्षा इसमें कपड़ा अधिक लगता है परन्तु यह बनने पर सुंदर बहुत लगती है।

सादा फ्रिल: कपड़े की डबल या सिंगल पट्टी पर चुन्नटें डालकर बनाई जाने वाली यह फ्रिल स्कर्ट, और फ्रॉक आदि पर खूब फबती है। इससे पतली और चौड़ी दोनों प्रकार की फ्रिल बनाई जा सकती है।

लेयर्ड फ्रिल: एक फ्रिल के 2-3 इंच ऊपर से ही दूसरी फ्रिल लगाए जाने के कारण यह लेयर्ड फ्रिल कहलाती है। अधिक घेर वाले परिधान के लिए आॅरेव फ्रिल की और कम घेर के लिए सादा फ्रिल की लेयर्स बनाई जाती है। जितनी अधिक लेयर्स उतना अधिक परिधान आकर्षक लगता है।

वाटरफॉल फ्रिल्स: इस प्रकार की फ्रिल आमतौर पर आॅफशोल्डर ड्रैÑेसेज में बनाई जाती है। इसमें सिंगल अथवा डबल लेयर में नेकलाइन के चारों ओर टॉप, गाऊन आदि के ऊपरी हिस्से और ब्लाऊज में फ्रिल बनाई जाती है। इसमें फ्रिल बनाने के लिए सिलाई के स्थान पर इलास्टिक का प्रयोग किया जाता है।

ध्यान रखने योग्य बातें:
– फ्रिल बनाने के लिए कपड़ा सदैव अच्छी क्वालिटी और पक्के रंग का लें अन्यथा यह धुलने पर आपकी पूरी ड्रेस को ही खराब कर देगा।
– फ्रिल बनाने के लिए प्योर कॉटन के स्थान पर जॉर्जेट, सॉफ्ट नेट, और साटन जैसा सॉफ्ट सिथैटिक मिक्स कपड़ा लें क्योंकि इसमें फॉल अच्छा रहता है जिससे – फ्रिल देखने में सुंदर लगती है। सख्त फेब्रिक वाला कपड़ा फ्रिल के लिए उत्तम नहीं रहता।
– फ्रिल के लटकने वाले या बाहरी सिरे पर इंटरलॉक या साधारण सिलाई के स्थान पर पीको करवाने से ड्रेस का लुक एकदम रैडीमेड जैसा हो जाता है।
– फ्रिल पर लेस, बीड्स, स्टोन, पाईपीन और मोती लगाकर आप ड्रेस को हैवी लुक प्रदान कर सकतीं हैं।
– फ्रिल वाले कपड़ों को आप मशीन के स्थान पर किसी सॉफ्ट डिटर्जेंट से हाथ सही धोएं ताकि इनकी सिलाइयां और पीको सुरिक्षत रहे।

करें ये भी प्रयोग:
आजकल लेयर वाली शरारा ड्रेस बहुत फैशन में है इसे बनाने के लिए बाजार से कपड़ा खरीदने के स्थान पर आप अपनी किसी पुरानी साड़ी का उपयोग करें। इसके पल्लू को अलग कर दें या फिर उससे कुर्ता बनवा लें, शेष कपड़े में पतली साधारण लेस या गोटा पट्टी लेस लगवाकर शानदार शरारा ड्रैस बनवाएं। चुन्नी आप मैच करके अलग से ले सकतीं हैं।

– फ्रिल बनाने के लिए आप साड़ी की फॉल का प्रयोग करें इससे फॉल भी अच्छा आता है और फ्रिल भी आसानी से बन जाती है।

– साटन के चौड़े रिबन और लेस से भी फ्रिल बनाना काफी आसान होता है परन्तु इससे केवल सादा फ्रिल ही बनाई जा सकती है।

– फ्रिल बनाते समय केवल कपड़े की मैचिंग के धागे का ही प्रयोग करें।

– साधारण सी प्लेन कुर्ती, ब्लाऊज या टॉप को यदि आप पार्टी वियर बनाना चाहती हैं तो बस इसमें कन्ट्रास या सेम रंग की फ्रिल बनवाएं, कम खर्च में शानदार ड्रैस तैयार हो जाएगी।

– अच्छी अवस्था और अच्छे फैब्रिक वाली प्रिंटेड साड़ी से आप फ्रिल वाला शरारा और चुन्नी बनवाएं और सेम या कन्ट्रास रंग की कुर्ती ले लें आपकी लाजबाब ड्रैस तैयार हो जाएगी।

Latest News