Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अगर आप भी चेहरे पर करती हैं साबुन का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान!

आज की भागदौड़ भरी और व्यस्त जीवनशैली का विपरीत असर चेहरे की स्किन पर पड़ता है, जिससे स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। इन समस्याओं में पिंपल्स का होना सबसे आम है और इससे निपटने के लिए हम कई उपाय भी करते हैं। अक्सर हम इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि किस तरह हमारा फैशियल क्लेन्जर पिंपल्स से छुटकारा दिलाने के बजाय और भी नुक्सान पहुंचा रहा है। साधारण टॉयलेट सोप पिंपल्स के लिए नुक्सानदायक होने के साथ-साथ उन्हें बढ़ा भी सकता है।

सोप पिंपल्स से निपटने के लिए सही उपाय क्यों नहीं हैं? यदि चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो ऐसे में साबुन का इस्तेमाल करना पिंपल्स के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। चेहरे की स्किन शरीर की बाकी स्किन की तुलना में ज्यादा संवेदनशील होती है। साबुन चेहरे के पीएच स्तर को प्रभावित करता है, जिससे स्किन रूखी नजर आने लगती है। चेहरा जब ज्यादा ड्राई हो जाता है, तब यह तेल ग्रंथियों को सिक्र य कर देता है। ऐसे में पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया स्किन पर पनपने लगते हैं और पिंपल्स की समस्या भी बढ़ने लगती है। ऐसे में हमें चाहिए एक ऐसा सोप-फ्री फेशियल क्लेन्जर जिसमें ऐसे तत्त्व हों जो पिंपल्स से छुटकारा दिला सकें। हिमालया प्यूरीफाइंग नीम फेसवाश पूरी तरह सोप-फ्री है इसलिए पिंपल्स पर हार्श नहीं होता।

पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में किस तरह सहायक है? हिमालया प्यूरीफाइंग नीम फेसवाश सोप फ्री फेसवाश है। यह स्किन की गंदगी को साफ करने के साथसाथ आपके चेहरे को पिंपल्स से भी मुक्त करता है। इसमें नीम और हल्दी जैसे प्राकृतिक गुण होते हैं जो चेहरे की स्किन पर पिंपल्स के कारण पनपने वाले बैक्टीरिया से लड़ने का काम करते हैं और इस तरह पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में यह फैसवाश सहायक है। तो साफ-सुथरी और पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए सोप फ्री फेसवाश अपनाने का यही है सही समय।

 

Exit mobile version