Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Beauty Tips: नेचुरल ब्यूटी के लिए जरूर आजमाएं ये बेहतरीन Tomato Face Pack, चमक उठेगा चेहरा

 

मुंबई: सेहत बनाने के लिए तो हम सभी टमाटर खाते हैं लेकिन क्या आपने कभी रूप निखारने और त्वचा की देखभाल के लिए टमाटर का इस्तेमाल किया है। टमाटर में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। ये त्वचा को कुदरती तौर पर निखारने का काम करता है। बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है और सनस्क्री न की तरह त्वचा की देखभाल करता है। टमाटर में विटामिन ए, सी और एंटी-आक्सीडैंट की भरपूर मात्रा होती है। ये त्वचा की नमी को बनाए रखता है और पोषित करने का काम करता है।

नेचुरल ब्यूटी के लिए आजमाएं ये टोमेटो फेस पैक:

# टमाटर और छाछ का फेस मास्क दो चम्मच टमाटर के रस में 3 चम्मच छाछ मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर इसे यूं ही लगे रहने दीजिए। जब ये सूख जाए तो इसे साफ कर लें। टमाटर और छाछ के फेसपैक के नियमति इस्तेमाल से दाग- धब्बों की समस्या दूर हो जाती है।

# टमाटर और शहद का फेस मास्क एक चम्मच टमाटर और शहद ले लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिला लें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक इस मास्क को लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा।

# ओटमील, दही और टमाटर का फेस मास्क ओटमील, टमाटर का रस और दही ले लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। एक ओर जहां टमाटर के इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है वहीं ओटमील डेड स्किन को दूर करने का काम करता है। दही से चेहरा मॉइश्चराइज हो जाता है।

Exit mobile version