इन टिप्स को फॉलो कर गर्मी में भी लंबा टिकेगा मेकअप, आप भी करें ट्राई

वैडिंग्स और पार्टीज में अलग दिखने के लिए मेकअप का अंदाज भी अलग होना चाहिए। मेकअप शुरू करने से पहले अपने चेहरे को देखें कि उस की स्किनटोन कैसी है। स्किन आयली है या ड्राई, फिर उसी के अनुसार मेकअप करना शुरू करें। मेकअप किट में कंज्यूमर प्रॉडक्ट न रखें। चेहरे के उभारों पर काम.

वैडिंग्स और पार्टीज में अलग दिखने के लिए मेकअप का अंदाज भी अलग होना चाहिए। मेकअप शुरू करने से पहले अपने चेहरे को देखें कि उस की स्किनटोन कैसी है। स्किन आयली है या ड्राई, फिर उसी के अनुसार मेकअप करना शुरू करें। मेकअप किट में कंज्यूमर प्रॉडक्ट न रखें। चेहरे के उभारों पर काम करें और यह देखें कि फेस करैक्शन कहां करनी है आइए जानते हैं मेकअप से जुड़ी और भी कई महत्त्वपूर्ण बातें बतार्इं।

फेस मेकअप : मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे को किसी अच्छे क्लींजर से साफ करें। फिर चेहरे की टोन के अनुसार ही कलर का चुनाव करें। जैसे यलो टोन में यलो कलर ही लगाएं। अब क्र ाइलॉन का एफएस सीरीज फाऊंडेशन व अल्ट्रा बेस कलर को मिक्स कर के ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं। फिर बिना प्रॉडक्ट लिए ब्रश से चेहरे की अच्छी तरह पौलिशिंग करें। अब आई सर्कल के डार्क एरिया में थोड़ा डार्कबेस लगाएं। वीओवी के लिप पैलेट से लिपकलर ले कर उंगलियों से चीकबोंस पर लगाएं। फिर ब्रश से अच्छी तरह मर्ज करें। अब ट्रांसलूशन पाऊडर यलो और नैचुरल कलर का लें और उसे स्पंज से प्रैशर दे कर अंडर आई से लगाना शुरू करते पूरे चेहरे पर लगाएं। फिर बिना प्रॉडक्ट लिए फैन ब्रश से बफिंग करें।

आईज मेकअप : आंखों के मेकअप के लिए क्र ीम पैलेट का ही प्रयोग करें। क्र ीम बेस आईशैडो सिमरी सिल्वर कलर ले कर आधी आईबॉल पर लगाएं। फिर इसे अच्छी तरह मर्ज करें। अब आधी आईबॉल पर गहरे पिंक कलर का शैडो लगाएं। फिर लाइट क्र ीम कलर का पाऊडर ले कर अच्छी तरह मर्ज करें। ब्लैक आईशैडो से ही ब्रश की सहायता से आईलाइनर लगाएं। फिर पलकों पर मसकारा लगाएं। आईब्रोज पर ब्लैक शैडो से ही अच्छी शेप दें।

ब्लशर : चीकबोंस पर ब्रश की सहायता से ब्लशर पिंक कलर का लगाएं। इसी ब्लशर ब्रश से फेस की कटिंग भी करें। फिर फैन ब्रश से बफिंग करें। चेहरे पर कोई लाइन नहीं दिखनी चाहिए। अब फैन ब्रश से ही सिल्वर ग्लिटर ले कर पूरे फेस पर लगाएं। इस से चेहरे पर चमक रहती है।

लिप्स मेकअप : होंठों के मेकअप के लिए पहले लिप्स पर एक बेस का कोड दें। फिर डार्क कलर से आऊट लाइन बना कर ड्रैस से मिलती हुई लिपिस्टक ब्रश की सहायता से लिप्स पर लगाएं। इस पर थोड़ा ग्लौस और लगाएं।

हेयरस्टाइल : पूरे बालों में अच्छी तरह कंघी कर के स्प्रे करें। आगे के बालों को छोड़ कर टॉप पर आर्टिफिशियल बन लगा कर पिन से सैट करें। अब आगे के बालों में कंघी कर के स्प्रे करें और उन्हें बन के ऊपर से नीचे ले जा कर पिन से सैट करें। बचे बालों को उसी बन जूड़े में लपेट दें। अब पीछे के बालों में बैककौंबिंग कर के स्प्रे करें। पीछे बालों के कई भाग बना कर उन को ट्विस्ट करते हुए फोल्ड कर के जूड़े के नीचे पिन से सैट कर दें। अब पूरे बालों पर हेयरस्प्रे करें। अब इसे फर या एक्सैसरीज से सजाएं।

- विज्ञापन -

Latest News