Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

क्या गीजर से निकला गर्म पानी को पीया जा सकता है…आज ही जान लें पूरा सच

 

मुंबई: भारत में अब सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अब घरों में गीजर का इस्तेमाल नहाने के लिए शुरू हो गया है। ठंड में गर्म पानी की काफी जरूरत पड़ती है। खैर एक सवाल कई लोगों में ये भी रहता है कि क्या गीजर से निकले पानी को पीया जा सकता है या इसे कॉफी या मैगी में इस्तेमाल किया जा सकता है। आइये जानतें है इस विषय के बारें में:

वाटर हीटर आमतौर पर पानी को करीब 49 डिग्री तक गर्म करता हैं। यह तापमान थोड़ा ठंडा पानी मिक्स कर न के लिए अच्छा लगता है, लेकिन यह उन लोगों के लिए खतरा पैदा करता है जो इसे पी लें। अगर आप सोचतें है कि, इंस्टैंट नूडल्स या गर्म कॉफी बनाते समय, हीटर नल से आ रहे गर्म पानी का इस्तेमाल इसके लिए कर सकते हैं। लेकिन अधिकांश घरों में प्लंबिंग सिस्टम के कारण, यह विकल्प गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है, खासकर अगर इसे नियमित रूप से किया जाए।

वाटर हीटर या गीजर से निकले पानी को बिलकुल पानी या खाना पकाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि, ये पानी पानी योग्य प्यूरीफाई होकर आप तक नहीं पहुंचता है। गर्म होने से पानी के कंपोजिशन में बदलाव हो जाता है, ऐसे पानी में ऑक्सीजन भी कम होता है और इसका स्वाद भी खराब होता है. इसमें हानिकारक नाइट्राइट का निर्माण भी हो सकता है।

 

Exit mobile version