Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आलू से बन सकती है कैंसर की दवा, रिसर्च में हुआ खुलासा

 

नई दिल्ली: आलू जैसी सब्जी के रासायनिक यौगिक से बनी दवा कैंसर में कारगर हो सकती है। कैंसर के इलाज के लिए कई तरह के दवाओं के विकास पर काम चल रहा है। आलू टमाटर जैसे सब्जियों में बनने वाले रसायनों में उपचार की विशेषताएं होती हैं।

सोलानेसेए परिवार के पौधों ग्लायकोएलकालॉइड्स रासायनिक रक्षा तंत्र का हिस्सा बनते हैं। दुनिया में अगले 20 सालों में कैंसर के मामले बढ़कर 2.8 कटोड़ हो जाएंगे। ग्लायकोएलकालॉइड्स में भविष्य में उपचार के लिए बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। ग्लायकोएलकालॉइड्स कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि रोककर उन्हें नष्ट करने में मदद करते हैं।

Exit mobile version