Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंसानों के लिए वरदान हो सकता है गोमूत्र, जानें कैसे

लखनऊ: बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने एक शोध में पाया है कि गोमूत्र में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं और यह इंसानों के लिए वरदान है। वैज्ञानिकों की नौ सदस्यीय टीम द्वारा किए गए चार साल के लंबे अध्ययन ने अपने ही पिछले दावे का खंडन किया कि गोमूत्र मनुष्यों के लिए खतरनाक है और इसमें दावा किया गया है कि गोमूत्र का अर्क चिकित्सा और औषधीय गुणों से भरपूर है।

इस शोध में गाय की दो देशी नस्लों ‘साहीवाल’ और ‘थारपारकर’ के 14 मूत्र के नमूनों की तुलना संकर प्रजाति के नमूनों से की गई। नमूने साल भर में विभिन्न मौसमों के दौरान लिए गए थे। गायों के ताजा मूत्र में बैक्टीरिया के संदूषण की संभावना से बचने के लिए अर्क का केंद्रित रूप में अध्ययन किया गया था। आईवीआरआई के वैज्ञानिक रविकांत अग्रवाल ने कहा, जिन्होंने आठ अन्य वैज्ञानिकों के साथ 2018 में शुरू किए गए अध्ययन का नेतृत्व किया था।

Exit mobile version