Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Braces को दांत पर चिपकाने वाले नए Bonding Material की खोज, दांतों की चमक व सफेदी पर नहीं पड़ता कोई असर

टेढे-मेढ़े अनियमित दांतों को ठीक करने में ऑर्थोडॉन्टिक ब्रेसेस और उसे दांत पर चिपकाने वाले बॉन्डिंग मैटेरियल का महत्वपूर्ण रोल होता है। वर्तमान में प्रयुक्त होने वाले बॉन्डिंग पदार्थ की अपनी कमियां हैं। हालांकि अब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने बॉन्डिंग से जुड़ी एक नई खोज की है। विश्वविद्यालय की खोज को बाकायदा अगले 20 वर्षों का पेटैंट भी प्रदान किया गया है। ऑर्थोडॉन्टिक्स शाखा डैंटिस्ट्री की सुपरस्पैशलिटी है, जिसमें टेढ़े-मेढ़े अनियमित दांत, जबड़े और चेहरे को ठीक किया जाता है।

दांतों में विकृति या जबड़े का टेढ़ापन होने से न सिर्फ खाने-पीने में दिक्कत होती है बल्कि मुंह व चेहरा भी असामान्य दिखते हैं। इस समस्या का इलाज किसी भी उम्र में किया जा सकता है, हालांकि, इलाज के लिए 7 साल से 18 साल तक की उम्र सबसे उपयुक्त रहती है। इस इलाज में 6 महीने से 3 साल तक का समय लग सकता है। इस इलाज में दांतों पर ब्रेसेस का प्रयोग किया जाता है। आर्थोडॉन्टिक ब्रेसेस को दांत पर चिपकाने के लिए बॉन्डिंग मैटेरियल का उपयोग होता है। वर्तमान में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ की अपनी कमियां हैं। कई मामलों में इलाज के बाद दांतों का आकार तो ठीक हो जाता है, लेकिन उनकी प्राकृतिक चमक या सफेदी नहीं रहती।

ब्रेसेस लगे रहने के दौरान दांत साफ करते समय कई जगहों पर ठीक से सफाई नहीं हो पाती, इसके चलते दांतों के बीच कैविटी जमा होने लगती है, जो दांतों की सेहत को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करती है। इस समस्या के समाधान के लिए दंत चिकित्सा संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा आईआईटी- बीएचयू के शोधकर्ताओं ने नए पदार्थ की खोज की है। इस शोध समूह में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कार्यरत ऑर्थोडॉन्टिक्स विषय के चिकित्सक प्रो. अजीत विक्रम परिहार, प्रो. टीपी चतुर्वेदी, शोधार्थी साधना स्वराज, तथा आईआईटी-बीएचयू के स्कूल ऑफ मैटिरियल साइंस विभाग के प्रो. प्रलय मैती व उनके शोध छात्र सुदीप्त सेनापति शामिल हैं।

दांतों की चमक व सफेदी पर नहीं पड़ता असर
इस समूह द्वारा खोजे गए बॉन्डिंग मैटेरियल की विशेषता यह है कि यह ब्रेसेस के साथ इस्तेमाल होने पर दांतों पर कैल्शियम व फॉसफोरस की उपस्थिति सुनिश्चित करता है, जिससे दांतों की चमक व सफेदी पर असर नहीं पड़ता। साथ ही साथ यह नया पदार्थ बैक्टीरिया रोधी गुणों के चलते कैविटी को उत्पन्न होने से रोकने में सहायक होता है। इस खोज की नवीनता के मद्देनजर भारत सरकार ने शोधकर्ताओं के इस कार्य को 20 वर्ष के लिए पेटैंट प्रदान किया है। आगे की खोज में शोधकर्ता इस पदार्थ को इलाज में इस्तेमाल योग्य बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

Exit mobile version