Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नाइट पार्टी में करें इस तरह का मेकअप, मिलेगी गॉर्जियस लुक

हर महिला चाहती है के वह हर फंक्शन में खूबसूरत दिखे फिर चाहे वो दिन का हो या रात का। ऐसे में महिलाएं मेकअप की मदद लेती हैं ताकी वे और भी ज्यादा खूबसूरत दिख सके। लेकिन अगर आप हॉट और गॉर्जियस दिखना चाहते हैं तो आपको यह ध्यान देने की जरूरत हैं कि मेकअप भी दिन और रात के अनुसार होना चाहिए। कई बार देखा जाता हैं कि नाईट पार्टी के दौरान महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिसके कारण उन्हें अपना मनचाहा लुक नहीं मिल पाता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स के बारे में बताएंगे जो आपको नाईट पार्टी में बेहद खूबसूरत दिखाने का काम करेंगे।

डार्क होना चाहिए मेकअप: यदि आप रात के किसी फंक्शन या पार्टी अटेंड करने जा रही है तो उस दौरान आप अपना मेकअप थोड़ा डार्क रखें। क्योकि दिन में प्राकृतिक रौशनी होती है, जिससे आपके चेहरे का मेकअप फेडअप नहीं होता है। मगर रात की तेज आर्टिफिशियल रौशनी में लाइट मेकअप फीका लगने लगता है। मेकअप ऐसा करें जिसमें आप के चेहरे के फीचर्स शार्प नजर आएं।

रेड कलर देगा अलग लुक: नाइट पार्टी के लिए ज्वैलरी, ड्रेस और मेकअप में रेड टच जरूर दें। गोल्डन लुक पाने के लिए रेड आटिर्फिशल ज्वैलरी भी ट्राई कर सकती हैं। चीक्स को रेड ब्लशर से हाइलाइट करें। लिप्स पर रेड ग्लॉस जरूर लगाएं।

चेहरे पर चमक लाने के लिए: आपके चेहरे में ताजगी के साथ पूरे समय चमक बना रहे सके लिये आप मेकअप करते समय पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। उसके बाद प्राइमर लगाएं। यदि चेहरे पर दाग-धब्बे है तो छिपाने के लिए अपनी स्किन टोन से मेल करता हुआ कंसीलर लगाएं। अब अपनी स्किन से एक टोन गहरे रंग का बेस लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

नेल्स पर करें ये काम: नाइट पार्टी के लिए नेल्स पर बिल्कुल अलग तरह से काम किया जा सकता है। ऐसे में नेल्स आर्ट की मदद ली जा सकती है। इससे आपके नेल्स को अलग लुक मिलेगा और वह बेहद खूबसूरत नजर आएंगे।

रात में आंखों के लिए खास मेकअप: यदि आपकी आखें बड़ी है तो इसकी खूबसूरती में और अधिक चार चांद लगाने के लिये शिमरिंग आईशैडो का उपयोग करें। आंखों पर मेक-अप में करते समय यह ज़रूर जांच लें कि आपने न्यूट्रल शेड का लिप कलर इस्तेमाल किया हुआ है। यदि आपको मेकअप किसी पार्टी के लिए करना है तो स्मोकी आई लुक बहुत पसंद अच्छा दिखता है। इसके लिए आंखों को हाईलाइट करने के लिए हाईलाइटर लगाएं। लॉन्ग लास्टिंग गाढ़ा काजल लगाएं। पलकों पर ब्राउन पैलेट का कोल शैडो लगाएं।

होंठों के लिए लिप लाइनर: होंठों पर आकर्षक लुक पाने के लिये आप सबसे पहले लिपलाइनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो किसी लिपशेड का भी उपयोग कर सकती हैं। सैसी रेड या डीप प्लम लिपशेड आपके होंठों को आकर्षक बनाने में मदद करता है। इस पर हल्का सा ग्लॉस टच दें और आपके होंठ रात में आपको आकर्षक दिखाने के लिये तैयार हैं। रेड कलर तो हमेशा से एवरग्रीन रहा है। ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं रेड कलर की लिपस्टिक को बेहद पसंद करती हैं। साथ ही आप आई मेकअप को न्यूट्रल रखें।

गालों का मेकअप: आपके रंग को एकसार करने के लिये फाउंडेशन का उपयोग ज़रूरी है। अपनी गर्दन पर फाउंडेशन लगाना मत भूलें वरना चेहरे और गर्दन के बीच त्वचा टोन का फर्क दिखने में आ सकता है। अपनी त्वचा की रंगत से मेल खाता फाउंडेशन चुनें। चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। चेहरे के उभार वाले हिस्से पर, जिसे आप खासतौर से उभारना चाहती हों, वहां थोड़े गहरे रंग का फाउंडेशन लगाएं। कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं, ऊपर से नीचे की ओर। चीक बोंस पर ब्लशर लगाएं। थोड़ा ब्लशर माथे और ठोढ़ी पर लगाएं जिससे अट्रैक्शन बढ़ेगा। आइब्रोज के थोड़ा नीचे हाइलाइटर लगाएं। हल्के शेड वाला आइशैडो पलकों पर लगाएं।

 

Exit mobile version