विज्ञापन

होठों को नेचुरल तरीके से गुलाबी बनाने के आसान तरीके, जरूर अपनाएं आप

होठों का गुलाबी होना पूरी लुक को बदल देता है। वैसे तो बाजार से आपको बहुत से लिप्स पर लगाने के प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिससे आपके होंठ गुलाबी लगें। लेकिन आज हम आपको कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे से आपके होंठ गुलाबी बिना किसी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के नेचुरल गुलाबी हो जाएंगे।.

होठों का गुलाबी होना पूरी लुक को बदल देता है। वैसे तो बाजार से आपको बहुत से लिप्स पर लगाने के प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिससे आपके होंठ गुलाबी लगें। लेकिन आज हम आपको कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे से आपके होंठ गुलाबी बिना किसी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के नेचुरल गुलाबी हो जाएंगे।

1. नींबू के रस को रोज रात को सोने से पहले अपने होठ में लगाएं. इस उपाय को कम से कम दो महीने करे यह एक अच्छा उपाय है जो आपके होठों के लिए लाभदायक है I

2. चुकन्दर का रस लगाने से भी होठों का रंग गुलाबी होता है, चुकन्दर में लाल रंग प्राकृतिक रूप में मौजूद होता है, जिससे होंठ गुलाबी होते हैं, चुकन्दर का रस होठ के कालेपन को भी दूर करता हैI

3. संतरे को अपने होठ पर रगड़ें, इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता हैI

4. नारियल पानी, खीरे का रस और नींबू के रस को मिलाकर होठ पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता हैI

5.अनार के दानों को मलाई के साथ पीसकर होठों पर लगाएं, इस उपाय को कुछ दिन करें, आपको फर्क दिखने लगेगा होंठ गुलाबी और खूबसूरत हो जाएंगे I

Latest News