Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फाइबर एक्स: आपके कपड़ों के लिए एक सुरक्षा कवच

हमने आज तक यही सीखा है कि कपड़े हमें धूल मिट्टी, सर्दी और गर्मी जैसे मौसम के प्रकोप से बचाते हैं लेकिन केवल इतना ही नहीं कपड़े हमें मच्छरों, बैक्टेरिया, अनचाही स्मेल और वायरस आदि से भी बचाने में समर्थ होते हैं।

फाइबर एक्स : एक नैनो कैमिक्स बिजनैस ने आपके कपड़ों के लिए एक एंटी वायरल ट्रीटमेंट सुविधा लॉन्च की है जो आपको कपड़ों के माध्यम से फैब्रिक की पावर के जरिए इस वैश्विक महामारी कोविड से भी बचा पाएगा। फाइबर एक्स में इतनी क्षमता है की वह आपके कपड़े को एक टूल, एक लाइफ गार्ड, एक यूटिलिटी और एक सुरक्षा कवच में तब्दील कर सकता है ताकि आप की जिंदगी और वातावरण को बचाया जा सके।

इससे आपके कपड़ों की क्षमता को नैनो टेक्नोलॉजी के प्रयोग से बढ़ाया जाता है। इसमें आपको फॉर्मल, कैजुअल, लिनन, स्पोर्ट्स वियर, अंडर गारमेंट्स, अफॉल्स्ट्री या किसी भी फैब्रिक के कपड़े एक स्मार्ट मशीन में डाले जाते हैं और कस्टमर के घरों तक पहुंचाएं जाते हैं। अब आपको नेμथेलिन बॉल्स को गुड बाय बोल देना चाहिए क्योंकि फाइबर एक्स जैसी तकनीक अब आपके जीवन को और आसान बनाने के लिए उपलब्ध हो चुकी है।

इसके माध्यम से अब आपको हर बार कपड़े निकालने के बाद उन पर डियोड्रेंट या किसी तरह का स्प्रे छिड़कने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। हो सकता है यह सब सुन कर आप को इस पर विश्वास कर पाना थोड़ा सा मुश्किल हो लेकिन ऐसा सच में संभव हो रहा है। फाइबर एक्स जोकि नैनो केमिक्स द्वारा बनाया गया है, एक नई पहल है और इसने हमारे सामने कुछ ऐसा पेश किया है जिसके बारे में शायद हमने कभी सोचा भी नहीं होगा।

Exit mobile version