Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्किन को साफ और अट्रैक्टिव बनाने के लिए फॉलो करें ये कुछ टिप्स

हर लड़की को बेदाग और निखरी त्वचा बहुत पसंद होती है। जिसके लिए अक्सर लड़कियां बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रटमेंटस का सहारा लेती हैं। लेकिन फिर भी कुछ खास असर दिखाई नहीं देता। अगर आपको भी ऐसी समस्या से जूझना पड़ता है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिसे फॉलो करने से आपकी त्वचा पर मुहांसे, आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, झुर्रियां, झाइयां, ब्लैकहैड्स जैसी सभी समस्याएं दूर करदेगा और त्वचा को खूबसूरत और आकर्षक भी बना देगा।

ड्राई स्किन: एक अंडे की जर्दी में 2 चम्मच जैतून तेल मिक्स करके चेहरे पर सूखने तक लगाएं। इसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। हफ्ते में 2 बार यह पैक लगाएं। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन मुलायम हो जाएगी और ड्राइनेस नहीं होगी।

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए: केले के पल्प में शहद मिलाकर चेहरे की मसाज करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से धो लें। इससे स्किन माइश्चराइज्ड रहेगी और ग्लो भी बरकरार रहेगा।

हैल्दी स्किन के लिए पैक: मसूर दाल पाउडर में शहद व गुलाबजल मिक्स करें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें। इससे त्वचा को अंदर से पोषण मिलेगा और डैमेज सेल्स भी रिपेयर होंगे।

ऑयली व ग्लोइंग स्किन: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो टमाटर के पल्प में पुदीने का रस मिक्स करके त्वचा पर लगभग 15 मिनट लगाएं। इसके बाद ताजे पानी से साफ कर लें। इससे स्किन ऑयली नहीं होगी और ग्लो भी बरकरार रहेगा।

मुंहासों-झुर्रियों के लिए पैक: पुदीने की पत्तियों के पेस्ट में खीरे व नींबू का रसम मिक्स करके हफ्ते में 2 बार लगाएं। इससे पिंपल्स, मुंहासे, दाग-धब्बों, झुर्रियों, झाइयों व फाइन लाइन्स की समस्या नहीं होगी।

काले घेरे: आलू व खीरे का रस मिलाकर आंखों के आस-पास लगाएं और 15 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम 2 बार इसका इस्तेमाल करें। इससे काले घेरे की समस्या दूर होगी।

काले धब्बों की समस्या: नींबू व खीरे का रस मिलाकर त्वचा पर लगभग 10 मिनट लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।

Exit mobile version