शादी की ड्रेस को ऐसे बनाए रखें एक दम नए जैसा, फलो करें ये आसान टिप्स

शादी से पहले वेडिंग ड्रैस को सलैक्ट करते समय हम जितना समय खर्च करते हैं, शायद ही शादी होने के बाद कोई अपने इस खास दिन की यादगार निशानी को संभाल के रख पाता है। अगर आपको अपनी वेडिंग ड्रैस से बहुत लगाव है और उसे हमेशा के लिए सहेज के रखना चाहती हैं तो.

शादी से पहले वेडिंग ड्रैस को सलैक्ट करते समय हम जितना समय खर्च करते हैं, शायद ही शादी होने के बाद कोई अपने इस खास दिन की यादगार निशानी को संभाल के रख पाता है। अगर आपको अपनी वेडिंग ड्रैस से बहुत लगाव है और उसे हमेशा के लिए सहेज के रखना चाहती हैं तो फैशन एक्सपर्ट के इन सुझावों पर डालें एक नजर-

– अपने शादी के जोड़े को ऐसी जगह कभी न रखें जहां नमी रहती हो।
– इसे रोशनी से बचाने के लिए मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें।
– ड्रैस को हैंगर में डालकर अच्छी तरह से अलमारी के अंदर रखें। इस तरह आप कपड़े के लुक को खराब होने से बचा सकते हैं।
– किसी फंक्शन में पहनने के तुरंत बाद इसे ड्राई क्लीनिंग के लिए दे दें ताकि उस पर दाग-धब्बे न पड़ें और उसकी रंगत खराब न हो।
– सफर के दौरान अपने ड्रैस के डिजाइनर हिस्सों को एसिड-फ्री व रंग न छोड़ने वाले टिश्यू से कवर करें।

- विज्ञापन -

Latest News