Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नैचुरली पिंक लिप्स पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, दिखेंगे खूबसूरत

1. होठों को मेस्चराईजराईजेशन की जरूरत होती है। हमारे होठ काफी नाजुक होते हैं, जो हर बदलते मौसम के साथ रूखे और काले हो जाते है। इनमें ज्यादातर दरारें भी पड़ जाती है। इससे बचने के लिए होठों में वेसिलीन या पैट्रोलियम जैली लगाने के बाद हल्की मसाज करनी चाहिए। जिससे आपके होठ नरम मुलायम और सुंदर बन सकें।

2. होठों की लालिमा कायम करने के लिए चीनी के साथ नारियल तेल की कुछ बूंदे डाल लें और ब्रश की सहायता से इससे धीरे-धीरे अपने लिप्स को स्क्रब करें। इससे होठों का कालापन दूर होगा और साथ में प्राकृतिक चमक भी मिलेगी।

3. चुकंदर का रस होठों को गुलाबी बनाने के लिए औषधि के रूप में एक अचछा प्राकृतिक दवा है। चुंकदर का एक टुकड़ा या इसके रस को कुछ समय तक होठों पर लगाकर छोड़ दें। एक घंटा होने के बाद रस को साफ कर लें, धीरे-धीरे होंठ गुलाबी होने लगेंगे।

4. गुलाबी होठ पाने के लिए रात को सोने से पहले एक रुई पर गुलाब जल डालकर अपने होठों पर लगाए।

5. एक टूथब्रश लें और इसे होठों पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे आपके होठ की बाहरी परत से मृत कोशिकाएं निकल जाएंगी

6. होठों के कालेपन को दूर करने के लिए और उन्हें सुखने से बचाने के लिए रोज अपने होठों पर रात को सोने से पहले बादाम का तेल लगाएं। बादाम का तेल लगाने से होठों का कालापन धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।

7. जब शरीर में पानी की कमी होती है तो इसका असर हमारी त्वचा और होठों पर भी पड़ता है। होठों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए रोज कम से कम आठ से दस गिलास पानी पीना चाहिए।

Exit mobile version