आज कल की लड़कियां चाहे जितनी मर्जी मॉडर्न क्यों न हो लेकिन जो क्रेज उसे पंजाबी सूट का होता है उतना वेस्टर्न आउटफिट्स का नहीं। ये सूट कम्फर्टेबल होने के साथ साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं। पंजाबी सूट का फैशन कभी पुराना नहीं होता। अगर आपके वॉर्डरोब में पंजाबी सूटों का वरायटी नहीं है तो आपका कपड़ों का कलेक्शन अधूरा ही माना जाएगा। वैसे तो सूट में आपको ढेरों डिजाइन मिल जायेंगे लेकिन इन दिनों 5 ऐसे लेटेस्ट पंजाबी सूट के डिजाइन्स हैं जो हर लड़की की ट्रेडिशनल लुक में पहली पसंद बने हुए हैं। तो आइये आपको दिखाते हैं कौन से हैं वो सूट।
पिंक मिरर वर्क सिल्क पंजाबी सूट: अगर आप न्यूली मैरिड ब्राइड हैं तो एक ऐसे पंजाबी सूट की वराइटी तो आपके पास जरूर होनी चाहिए। सिल्क के कपड़े की कुर्ती पर मिरर वर्क और प्लेन पटियाला पजामे के साथ हल्का टुपट्टा काफी जबरदस्त कॉम्बिनेशन है।
कलरफुल ट्रेंडी पटियाला सूट: पंजाबी सूट की खासियत है कि आप इसे आराम से कही भी कैरी कर सकते हैं। वो चाहे घर का कोई फंक्शन हो, शॉपिंग पर जाना हो, ऑफिस के लिए या फिर कॉलेज ही क्यों न जाना है।
धोती- कुर्ता स्टाइल पंजाबी सूट: अगर आपको लगता है कि आपका वजन सामान्य से ज्यादा है और आप पर टाइट फिटिंग के सूट अच्छे नहीं लगते तो आप पंजाबी स्टाइल का धोती- कुर्ता सूट ट्राई कर सकती हैं। एक तो ये आपको एकदम परफेक्ट लुक देगा और साथ शरीर पर किसी तरह का कसाव भी महसूस नहीं होगा।
पैंट-कुर्ता वेलवेट दुपट्टा स्टाइल पंजाबी सूट: लाइट गोल्डन कलर का ये पंजाबी पैंट स्टाइल वाला बॉलीवुड डिजाइनर सूट फेस्टिवल्स के लिए एकदम सटीक है। और साथ में लेसदार वेलवेट का मरून दुपट्टा इस सूट की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है।
थ्रेड वर्क पंजाबी सूट: हल्के रंग में गहरे रंग का थ्रेड वर्क वाले पंजाबी सूट की बात ही निराली है। पीच रंग के इस सूट पर काले रंग का थ्रेड वर्क है जो इसके पुरे गले, पल्ले और सलवार को कवर कर रहा है।