त्यौहारों के खास मौसम में पारंपरिक पहनावे की मांग हमेशा कायम रहती है। भारतीय महिलाओं के फैशन की बात करें, तो उन के स्टाइल स्टेटमैंट में पारंपरिक वेशभूषा का जादू हमेशा छाया रहता है। अब युवितयां त्यौहारों के लिए सूट या साड़ियों की अपेक्षा नए पारंपरिक पहनावे को प्राथमिकता दे रही हैं। धीरे-धीरे महिलाओं में पारंपरिक रंगों से हट कर हलके रंगों का क्रेज बढ़ रहा है। अब वे पेस्टल मिंट ग्रीन, शैंपेन गोल्ड और जेस्टी आॅरेंज जैसे हलके शेड्स के परिधानों को अपने वार्डरोब में शामिल कर रही हैं। इन रंगों से उन के संपूर्ण व्यक्तित्व में ताजगी और चमक देखी जा सकती है। यही नहीं अब उन का ध्यान ज्यादा कढ़ाई वाले भारी परिधानों से हट कर हलके परिधानों की ओर जा रहा है। इस सूची में हम ने शामिल किए हैं पारंपरिक परिधानों के वे ट्रैंड्स, जो 2017 के त्यौहारी मौसम में हर ओर छाए रहेंगे।
हाईनैक और कॉलर: बंद गले या कॉलर वाली कुरतियां पारंपरिक परिधानों को फॉर्मल यानी औपचारिक लुक प्रदान करती हैं। दोस्तों से मिलने जाना हो या किसी कार्पोरेट मीटिंग अथवा कॉन्फ्रैंस का हिस्सा बनना हो, ये कुरतियां हर अवसर के लिए उपयुक्त रहती हैं। रैट्रो प्रिंट्स वाली बंद गले की कुरतियां इस वर्ष के अपरंपरागत फैशन की सूची में शामिल रहेंगी। खास जियोमैट्रिकल पैटर्न और रफ किनारों की डिजाइन वाली कुरतियां पहन कर आप लोगों को मुड़मुड़ कर देखने को मजबूर कर देंगी। ब्रोकेड या चंदेरी सिल्क से बनी बंद गले या कॉलर वाली कुरितयां आप को खास शाही अंदाज देंगी। चंदेरी सिल्क के ट्राऊजर या एक्सैसरी के प्रयोग के साथ इन्हें पेयर किया जा सकता है।
बोहो स्कर्ट: हर युवती की अलमारी में स्कर्ट का एक अहम स्थान होता है। इस वर्ष फूलों, कलियों और पत्तियों के रूपांकन वाली पारंपरिक प्रिंटेड स्कर्ट्स को स्टाइलिश और चिक शर्ट्स, टॉप्स और ट्यूनिक्स के साथ पहना जाएगा। ऑफिस पार्टियों, त्यौहारों और शादियों के इस मौसम में इस बोहो इंडोवैस्टर्न ट्रैंड को अपना कर युवतियां अपना जादू बिखेर सकती हैं। त्यौहारों में खास व अलग दिखने के लिए आप इन बोहो स्कर्ट्स को क्रॉप टॉप या भारी दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं।
स्लिट्स हालिया :लौंच हुई ये ऐक्सटैंडेड स्लिट्स देंगी परिधानों को नया और आधुनिक बदलाव। चिक डिजाइनों को दिया गया है बोल्ड स्लिट्स का साथ, जो पारंपरिक फैशन को एक नया रूप प्रदान करेगा। युवितयों में स्लिट वाली कुरितयां बहुत मशहूर हो रही हैं। यह ट्रैंड उन्हें शाही और आधुनिक लुक प्रदान करेगा। खासतौर पर पैटर्न वाली स्लिट कुरितयों की भारी मांग है। ट्राऊजर, जींस और प्लाजो के साथ इन कुरतियों को पेयर कर युवितयां अपने लुक को बदल सकती हैं। यह प्रयोग इस सीजन बहुत हीट रहेगा। त्यौहारों के इस सीजन में पारंपरिक कुरतियों के साथ प्लाजो की ज्यादा मांग रहेगी। जक्सटापोज प्रिंट वाले प्लाजो न सिर्फखूबसूरत व अनोखे दिखते हैं, बल्कि आप के पहनावे को भी खास लुक प्रदान करते हैं। इस फैस्टिव सीजन स्लिट कुरितयों में मिंट ग्रीन, कोरल, इंडिगो ब्लू और आॅरेंज जैसे रंग बेहद लोकप्रिय रहेंगे।
केप्स: एक मशहूर पश्चिमी स्टाइल अब भारतीय फैशन ट्रैंड में भी घुलमिल चुका है। केप किसी भी बॉडी टाइप की युवती आसानी से पहन सकती है। अगर पारंपरिक परिधान को बिलकुल नए अंदाज में परोसना चाहती हैं, तो अपनी साधारण सी कुरती, फैंसी लहंगे या सैंसुअल साड़ी के ऊपर केप पहन कर देखें। यह आप के व्यक्तित्व को नया लुक देगा। फैस्टिव सीजन के लिए बेहद सुंदर पैटर्न, स्टाइल और टैक्सचर में ये केप्स उपलब्ध हैं। नैट मैटीरियल में भारी एंब्रॉयडरी वाले काम के साथ केप्स मौजूद हैं और अगर शाही लुक चाहती हों तो केप में लेस का प्रयोग भी किया जा सकता है।
ऐसिमैट्रिक: हेम विशेष कट्स वाले ऐसिमैट्रिक हेम्स को डिजाइनर्स और युवितयों में बहुत पसंद किया जा रहा है। इस स्टाइल को लगभग हर डिजाइनर अपने लेटैस्ट कलैक्शन में शामिल कर रहा है। अपना ट्रैंडी स्टाइल स्टेटमैंट बनाने के लिए इन ऐसिमैट्रिक कुरतियों को पटियाला सलवार, लैगिंग और प्लाजो के साथ पहना जा सकता है। ऐसिमैट्रिक हेम तिरछी डिजाइन का भी हो सकता है तो टू वेज या हाई लो भी। इस पैटर्न में अभी और रचनात्मक डिजाइनों पर काम चल रहा है। त्यौहारों के इस मौसम के लिए यह सब से उपयुक्त फ्यूजन लुक माना जा सकता है। वैस्टर्न साड़ी भारतीय परंपरागत पहनावे में बड़ी तेजी से बदलाव देखे जा रहे हैं। आजकल आधुनिक ट्विस्ट के साथ साड़ियों को बिलकुल नया लुक दिया जा रहा है। गाऊन की तरह पहनी जाने वाली ये साड़ियां अंतर्राष्ट्रीय फैशन को कड़ी चुनौती दे रही हैं। पुराने स्टाइल वाले ब्लाऊज के बजाय युवतियां इन फिटिंग वाली साड़ियों को ब्लेजर, क्रौप टॉप और ट्यूब के साथ पहन कर अपनी कर्वी बॉडी में इठला रही हैं। ऐक्सैसरी के तौर पर साड़ी के साथ बैल्ट पहन कर साड़ी के इस पश्चिमी रूपांतरण को नया लुक मिलेगा। साड़ी को सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक पहनावा माना जाता है, इसे कई तरीकों से ड्रैप किया जा सकता है। त्यौहारों के इस मौसम में अपनी साड़ी को जरा अलग अंदाज में पहन कर अपने लुक को बदल लें। आप चाहें तो ब्लाऊज में भी अलगअलग कट्स व स्टिचेस का प्रयोग कर सकती हैं। अगर आप की साड़ी सिंपल हो तो उस का ब्लाऊज भारी रखें, ब्लाऊज के गले व बैक के साथ कई तरह के प्रयोग कर आप त्यौहार की शान बन सकती हैं।
लाइट फैब्रिक्स: पारंपरिक फैशन ट्रैड को परिभाषित करने में फैब्रिक्स की अहम भूमिका होती है। परंपरागत हैंडलूम और आधुनिक डिजाइन के मिश्रण से पारंपरिक परिधानों को हलके फैब्रिक में बनाया जा रहा है। कॉटन, शिफौन और सिल्क जैसे फैब्रिक्स के साथ ध्यान खींचने वाले पैटर्न्स का इस्तेमाल परिधानों में चार चांद लगा रहा है।