नई दिल्ली: इस शादियों के सिजन में सभी चमकती त्वचा पाना चाहतें है। जिसके लिए हमें बहुत खर्च करना पड़ता है। क्या आप जानतें है, चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मालिश बहुत असरदार मानी जाती है।आज हम ऐसे ऐसे ही 6 oils के बारे में बात करेंगे जिससे आप अपने चेहरे की मालिश करके पा सकतीं है। चमकदार और निखरी त्वचा घर पर,तो चलिए जानतें है:
1. गुलाब का तेल:
आपके चेहरे को सॉफ्ट बना सकता है और पिंक ग्लो भी बढ़ा सकता है।
2.बादाम का तेल:
विटामिन-ई से भरपूर होता है जो आपके चेहरे को हेल्दी बनाए रख सकता है।
3.ऑलिव ऑयल:
से चेहरे की मालिश करने से निखार बढ़ता है और चर्बी भी कम होती हैं।
4.नारियल का तेल:
चेहरे को मुलायम और हेल्दी बनाने में मदद करता है।
5. नीम का तेल:
लगाकर मालिश करने से आप पिंपल्स से बच सकते हैं।
6.चंदन का तेल:
लगाने से आपके चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ सकता है।