Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राउंड फेस शेप की लड़कियां इस तरह करें ब्लश का इस्तेमाल, मिलेगी खूबसूरत लुक

फेस पर ब्लश लगाना मेकअप के सबसे अहम् स्टेप्स में से एक है। इससे हमारी पूरी लुक बदल जाती है। ब्लशर हमारे मेकअप को परफेक्ट बनाने का काम करता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप का इस्तेमाल अगर फेस शेप पर ध्यान देकर किया जाए तो लुक में चार चाँद लग जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे राउंड शेप फेस पर ब्लश इस्तेमाल करने का सही तरीका जो आपके मेकअप को परफेक्ट बना कर आपको बेहद खूबसूरत लुक देने में मदद करेगा।

सही तरह से करें अप्लाई: ब्लश को अपने चीकबोन्स पर बिल्कुल सही जगह से अप्लाई करें। सही जगह पर अप्लाई करने से आपका लुक निखरकर सामने आएगा। इसके लिए ब्लश को अपने चीक्स के थोड़ा सा नीचे ले अप्लाई करें और फिर इसे अपनी हेयरलाइन की तरफ एक्सटेंड करें।

जरूरी है ब्लेंडिंग: ब्लश को अप्लाई करने के बाद उसे अच्छी तरह ब्लेंड जरूर करें। राउंड फेस पर ब्लश अप्लाई करने के लिए upwards और outwards की तरफ ब्लश को ब्लेंड करें। यह आपको एक नेचुरल फिनिश देगा।

शिमरी ब्लश को कहें ना: राउंड फेस पर शिमरी ब्लश को अप्लाई ना करें। क्योंकि ब्लश के शिमरी पार्टिकल्स लाइट को रिफलेक्ट करते हैं और ऐसे में आपके चीक्स और भी अधिक राउंड नजर आएंगे। इसलिए बेहतर होगा कि सिर्फ मैट ब्लश ही अप्लाई करें।

इसका भी रखें ध्यान: ब्लश अप्लाई करते समय फिंगर टिप्स, स्वैब, कॉटन बॉल या मेकअप स्पॉन्ज का इस्तेमाल ना करें। हमेशा अच्छी क्वालिटी के ब्लश ब्रश का ही इस्तेमाल करें। हमेशा अपनी स्किन कॉम्पलेक्शन के अनुसार ही ब्लश का कलर चुनें।

Exit mobile version