Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पूरी हुई Guru Randhawa और Saiee Manjrekar की फिल्म ‘Kuch Khatta Ho Jaye’ की शूटिंग

गुरु रंधावा- सई मांजरेकर स्टारर फिल्म कुछ खट्टा हो जाए की शूटिंग पूरी हो गयी है।कुछ खट्टा हो जाए पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अनुपम खेर, गुरु रंधावा, सई एम मांजरेकर, इला अरुण, परितोष त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव और परेश गनात्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

फिल्म कुछ खट्टा हो जाए की शूटिंग पूरी हो गयी है।कुछ खट्टा हो जाए की शूटिंग आगरा में की गयी है।सिंगर गुरु रंधावा इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।

Exit mobile version