Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

क्या आपने कभी सोचा है…वायुमंडल में ऑक्सीजन से ज्यादा दूसरी गैसें मिल जाएँ तो क्या होगा

 

नई दिल्ली: जब हम शुद्ध हवा में जब सांस लेते हैं तो ये हमारे शरीर के लिए ज्यादा बेहतर होती है तो हम सभी को ये लगता होगा कि इस हवा में ऑक्सीजन की मात्रा काफी बढ़ जाती होगी। ऐसा नहीं है. हवा में ऑक्सीजन की मात्रा सौ फीसदी नहीं होती यहां तक 50 फीसदी भी नहीं बल्कि ये करीब 21फीसदी होती है। इससे ज्यादा मात्रा हवा में नाइट्रोजन की है।

इसके बाद वायुमंडल में दूसरी सबसे प्रचुर मात्रा में जो गैस होती है, वो नाइट्रोजन होती है,ये वायुमंडल का करीब 78फीसदी हिस्सा बनाती है। वायुमंडल में मौजूद बाकी गैसें 1प्रतिशत से कम मात्रा में होती हैं।ऑक्सीजन, पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा होती है. ये पृथ्वी की पपड़ी का लगभग 46.6 फीसदी हिस्सा होती है। समुद्री जल में ऑक्सीजन का अनुपात भार की दृष्टि से 89 फीसदी होता है।

ऑक्सीजन दोगुनी हुई तो क्या होगा:

विज्ञान के अनुसार, लगभग 30 करोड़ साल पहले जब धरती पर करीब 30 प्रतिशत ऑक्सीजन थी तब कीड़े-मकौड़ों का साइज काफी बड़ा हुआ करता था। ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने से जितने भी छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, कोकरोच आदि हैं उनका आकार बड़ा हो जाएगा। जैसा कि आपने हॉलीवुड मूवी में बड़े आकार के कीड़े मकौड़े देखें होंगे. ऐसा होने पर छोटे-छोटे मच्छरों का आकार छिपकली जितना,चूहें का आकर खरगोश जितना, खरगोश का आकार कुत्ते जितना और यहां तक कि एक चीटीं का आकार एक कबूतर के बराबर भी हो सकता है।

हालांकि, ऑक्सीजन बढ़ने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाएगा और कोई भी व्यक्ति ज्यादा एनर्जी महसूस करेगा और बीमारियां कम हो जाएंगी। लेकिन यह बहुत कम समय के लिए होगा, क्योंकि इसके साथ कुछ लॉन्ग टर्म बीमारियां भी इसके जो जीवन पर प्रभाव डाल सकती हैं। शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ने से ऑक्सीजन टॉक्सिटी का खतरा भी बढ़ जाएगा।

अगर वायुमंडल में ऑक्सीजन ज्यादा हो जाए तो क्या होगा:

– आग की घटनाएं बढ़ जाएंगी।
– ऑक्सीजन टॉक्सिटी का खतरा बढ़ जाएगा।
– शरीर में न्यूट्रोफिल का स्तर बढ़ जाएगा।
– माउंट एवरेस्ट की चोटी पर जाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
– फुफ्फुसीय सीने में दर्द।
– आंतरिक भारीपन
– खाँसी बढ़ जाएगी
– ट्रेकोब्रोनकाइटिस और अवशोषक एटेलेक्टैसिस के कारण सांस की तकलीफ
– ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने से मीथेन वायुमंडल में कम होने लगती है. हालांकि, कार्बन डाइऑक्साइड कम नहीं होता।

Exit mobile version