विज्ञापन

Healthy Diet For Eye : आंखों की रोशनी रहेगी बरकरार! अपनी डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Healthy Diet For Eye : आँखें हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। ये देखने में भले ही छोटे लगते हों, लेकिन इन छोटी आंखों की मदद से हम इतनी बड़ी दुनिया देख सकते हैं। शरीर के अन्य अंगों की तरह इन्हें भी उचित देखभाल की जरूरत होती है। दरअसल आंखों की रोशनी के लिए.

- विज्ञापन -

Healthy Diet For Eye : आँखें हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। ये देखने में भले ही छोटे लगते हों, लेकिन इन छोटी आंखों की मदद से हम इतनी बड़ी दुनिया देख सकते हैं। शरीर के अन्य अंगों की तरह इन्हें भी उचित देखभाल की जरूरत होती है। दरअसल आंखों की रोशनी के लिए विटामिन ए सबसे जरूरी है, इसकी कमी से आंखों की रोशनी कम होने लगती है। ऐसे में अगर आपकी भी आई साइट कमजोर हो रही है तो आप कुछ फूड्स के मदद से इन्हे ठीक कर सकते है। आइए खबर को विस्तार में जानते है…

आंख की तेज रोशनी के लिए एक्सरसाइज

एक अच्छे खान पान के साथ-साथ आपको कुछ आई एक्सरसाइज को भी अपने रूटीन में शामिल कर लेना चाहिए। जो आपकी आंखों की तेज रोशनी के लिए एक बहुत अच्छा साबित होगा।

पामिंग – Palming
नेत्र स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना ​​है कि हथेली पर थपथपाने का व्यायाम आंखों के आसपास की मांसपेशियों को बेहद आराम देता है।

अपनी आँखें घुमाना – Eye rolling
नेत्र घुमाव व्यायाम आंखों के दबाव को कम करने में मदद करते हैं।

ध्यान केंद्रित – Focus Shifting
पहले पास की वस्तु पर और फिर कुछ दूरी पर स्थित किसी अन्य वस्तु पर ध्यान केंद्रित करने से आपकी आंखों को थकान और तनाव से राहत मिलती है।

ये सुपरफूड्स हैं आखों के लिए लाभदायक

डेयरी प्रॉडक्ट : दूध और दही आंखों के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। विटामिन ए के साथ-साथ इनमें जिंक नामक खनिज भी होता है। विटामिन ए जहां कॉर्निया की रक्षा करता है, वहीं जिंक विटामिन ए को लीवर से आंखों तक पहुंचाने में मदद करता है।

नट्स : बता दें कि बादाम, किशमिश और काजू – बादाम, किशमिश और काजू आंखों की रोशनी के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। दरअसल इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है। इन्हें रोजाना खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और दिमाग तेज होता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां : हरी पत्तेदार सब्जियाँ जैसे गोभी, पालक आदि विटामिन सी और ई से भरपूर होती हैं। इतना ही नहीं, इनमें पाया जाने वाला विटामिन ए लंबे समय तक एएमडी और मोतियाबिंद जैसी कई आंखों की बीमारियों से बचाता है।

Latest News