विज्ञापन

साड़ी ड्रेपिंग के हॉट स्टाइल, यहां से लें आइडियाज

साड़ी ऐसा पहनावा है, जो पारंपरिक होते हुए भी हॉट लुक दे सकता है। साड़ी हर किसी पर फबती है। इसे पहनने का तरीका हर प्रदेश में अलग-अलग होता है। लहंगा, बटरफ्लाई, जलपरी आदि प्रचिलत स्टाइलों में से हैं। साड़ी पहनने के कुछ हॉट स्टाइल निम्न हैं। बटरफ्लाई साड़ी : बटरफ्लाई स्टाइल साड़ी डिजाइन में.

साड़ी ऐसा पहनावा है, जो पारंपरिक होते हुए भी हॉट लुक दे सकता है। साड़ी हर किसी पर फबती है। इसे पहनने का तरीका हर प्रदेश में अलग-अलग होता है। लहंगा, बटरफ्लाई, जलपरी आदि प्रचिलत स्टाइलों में से हैं। साड़ी पहनने के कुछ हॉट स्टाइल निम्न हैं।

बटरफ्लाई साड़ी : बटरफ्लाई स्टाइल साड़ी डिजाइन में साड़ी पहनने का तरीका निवी स्टाइल जैसा होता है। सिर्फपल्लू का अंतर होता है। इस साड़ी स्टाइल में पल्लू को काफी पतला कर दिया जाता है, जिस से शरीर का मध्यम भाग दिखता है।

पैंट स्टाइल : पैंट और जैगिंग के साथ साड़ी को एक लाजवाब स्टाइल दे सकते हैं। यह लेटैस्ट फैशन लड़कियों और महिलाओं का पसंदीदा स्टाइल बन चुका है। सॉलिड पैंट के लिए आप प्रिंटेड साड़ी चुन सकती हैं। यह एक बहुत अच्छा मेल बनेगा और आप इस में बेहद खूबसूरत लगेंगी।

निवी साड़ी : निवी साड़ी ओढ़ना काफी आसान है और यह साड़ी पहनने का काफी प्रचिलत तरीका भी है। यह साड़ी आप आसानी से रोजाना के इस्तेमाल में या किसी उत्सव में भी पहन सकती हैं। निवी स्टाइल ने आंध्र प्रदेश में जन्म लिया था और आज यह सारे भारत में एक प्रचिलत स्टाइल है।

मुमताज स्टाइल : पार्टी में जाते वक्त रैट्रो लुक के लिए मुमताज स्टाइल से बेहतर भला क्या विकल्प हो सकता है। आप की खूबसूरत फिगर है, तो आप के लिए इस स्टाइल से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।

बंगाली स्टाइल : ट्रैडिशनल लुक के लिए साड़ी के मामले में बंगाली पैटर्न का कोई जवाब नहीं है। यह न केवल ग्रेसफुल लुक देता, बल्कि इसे संभालना भी ज्यादा मुश्किल नहीं होता है।

मराठी स्टाइल : आम साड़ियों के पैटर्न के मुकाबले यह स्टाइल काफी अलग है। इस के लिए 6 हाथ के बजाय 9 हाथ की लंबाई वाली साड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है और नीचे पेटीकोट नहीं पहनते हैं। तो त्यौहारों के इस सीजन में परंपरागत भारतीय लुक पाने के लिए इन में से साड़ी ड्रैपिंग का अपना मनपसंद अंदाज चुनें और फैस्टिव मस्ती का खुल कर आनंद उठाएं।

Latest News