Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Hug Day: आज इस अंदाज में करें अपनों को हग डे विश, बढ़ेगी रिश्ते में मिठास

जैसा कि आप जानते ही है कि वैलेंटाइन वीक चल रहा है। आज 12 फरवरी यानि इस वीक का छठवां दिन यानी हग डे है। इस दिन सभी अपने पार्टनर,करीबी रिश्तेदार, या अपने दोस्तों को प्यार से गले मिलकर उन्हें स्पेशल फील करवाते हैंऔर अपनी फीलिंग्स ब्यान करते हैं। ऐसे में आप भी इस दिन को अपनों को इन खास मैसेज के साथ विश करके खास बना सकते हैं। साथ ही ये विशेस से आप बता सकते हैं के आपके लिए वे कितने स्पेशियल है। चलिए इसी के साथ जानते हैं इन कुछ खास मैसेज के बारे में –

– लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो

शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
Happy Hug Day!

– कोई कहे इसे जादू की झप्पी..
कोई कहे इसे प्यार..
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा यार…
Happy Hug Day

– दिल की एक ही ख्वाहिश है
धड़कनों की एक ही इच्छा है
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं बस खो जाऊं
हैप्पी हग डे!

– वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Hug Day

Exit mobile version