Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विंटर्स में दिखना है स्टाइलिश तो ये बूट्स करें आप भी ट्राई

सर्दियों का मौसम आ गया है और ऐसे मौसम में महिलाएं अक्सर चाहती हैं के वो ना सिर्फ ठंड से बचे बल्कि फैशनेबल भी दिखें। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।

हाई हील बूट्स: हाई हील बूट्स शर्दियों में स्टाइलिश लुक देने का अच्छा माध्यम हो सकते है, ये बूट्स आपको लंबा दिखने में भी मदद करते है। इस तरह के बूट्स किसी भी तरीके के वेस्टर्न ड्रेसेज पर जचते है, और आपको आकर्षक बनाते है।

स्क्वायर हील बूट्स: इस तरीके के बूट्स फ्लेयर्ड जींस पर कुल लुक देते है, मजबूत और कंफर्टेबल होने के साथ ही, ये वर्सेटाइल भी होते है। सुंदर दिखने के साथ ही ये बूट्स सुरक्षित भी होते है।

क्यूबन हील्स: बूट्स यह बूट्स फॉर्मल लुक देते है, एवं काम हील के साथ आते है, शर्दियों में सूट्स के साथ क्यूबन हील्स बूट्स पहनकर आप खुद को प्राफैशनल लुक दे सकते है। फॉर्मल वेयर के साथ ये सबसे अच्छा विकल्प है

स्लिम हील बूट्स ये बूट्स हमेशा नए स्टाइल्स ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए अच्छा विकल्प है, इन्हे पहनकर आप शो स्टॉपर बन सकती है, और ये आपको शर्दियों से भी सुरिक्षत रखता है। इन्हे आप किसी भी तरीके के ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

ट्रैकिंग और हाइकिंग बूट्स: ट्रैकिंग और हाइकिंग पसंद करने वाली एडवेंचरस लड़कियों के लिए ये बूट्स अच्छा विकल्प है, पहाड़ियों पर स्टाइलिश दिखने के साथ ये कंफर्टेबल भी होते है, और ठंड से भी बचाते है। इनके ग्रिप्स काफी मजबूत होते है, और ये फिसलते भी नही हैं।

रेन बूट्स: रेन बूट्स को ही गमबूट्स भी कहते है, ये रबर या अन्य लोचदार सामग्री से बनते है, और पानी में खराब नही होते, जैसा कि सब जानते है की, ठंड के मौसम में कभी भी बारिश हो सकती है

स्नीकर बूट्स: स्नीकर बूट्स मार्केट में अब स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके है, कुछ नया ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकते है, ये बूट्स आपको आकर्षक और कुल लुक देते है, और हर तरीके के कपड़ो पर जचते है।

वेज हील बूट्स: वेज हील बूट्स ज्यादततर गर्मियों में इस्तेमाल किए जाते है, पर ठंड में इन्हे पहनकर आप कुछ नया और क्रिएटव स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है। ये पैरों में काफी कंफर्टेबल होते है, और वर्सेटाइल होते है। ऊपर मेंशन किए गए दस बूट्स में आप किसी को भी ट्राई करके ठंड से बचाव के साथ स्टाइलिश भी दिख सकती है।

Exit mobile version