Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अगर आप भी किसी अपने के Birthday को मनाना चाहते है Special, तो इस Message के साथ करें Wish

हर कोई चाहत है कि उसका बर्थडे बहुत ही अच्छे और शानदार तरीके मनाया जाए। क्योंकि यह दिन हर किसी के लिए बहुत ही स्पेसिसल और खास दिन होता है। इस दिन सभी को अच्छे अच्छे गिफ्ट्स और मेसेजेस का इंतज़ार रहता है। जिससे वह खुद को स्पेशल और खास फील करवा सके। इस दिन हमारे बड़े हमें प्यार और दुआ देते है लेकिन दोस्तों द्वारा बहुत सारे मैसेज भेजे जाते है। आज हम आपको कुछ ऐसे मैसेज दिखाने जा रहे है जिन्हें आप अपने फ्रेंड्स को भेज कर उनका जन्मदिन और भी खास मना सकते है:

– भगवान बुरी नजर से बचाए आपको,
चांद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, भगवान जिंदगी में इतना हसाए आपको।
जन्मदिन की बधाई

– सूरज रोशनी लेकर आया,
चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस-हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया!
हैप्पी बर्थडे\

– रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहे कितनी भी आए जिन्दगी में खुशियां और गम,
रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम,
हैप्पी बर्थडे

– बार बार यह दिन आए,
बार-बार यह दिल गाए,
तू जिए हजारो साल,
ये ही है मेरी आरजू..
हैप्पी बर्थडे

– ऊगता सूरज हर दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल महक दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
देने वाला हर खुशियां दे आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Exit mobile version