Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आप भी अगर वजन कम करना चाहतें हैं… तो Coffee का करें सेवन, जानें इसके फायदे

 

मुंबई: वैज्ञानिकों द्वारा एक अध्ययन में पाया गया है कि अतिरिक्त कॉफी पीने से इंसान के वजन बढ़ने की सामान्य दर प्रभावित होती है। साथ ही तीन बड़े शोध के बहुत अधिक आकड़ों के विश्लेषण के जरिए शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग, बिना शक्कर बढ़ाए, एक कप अतिरिक्त कॉफी पीते हैं, उनकी सेहत में भी बहुत से बदलाव आतें है। बताया जाता है कि उससे दिल के रोग, टाइप 2 डायबिटीज, और कुछ कैंसर जैसे रोगों में फायदा मिलता है।

आमतौर पर बहुत से लोग हर साल उम्र बढ़ने के साथ ही अपना कुछ वजह बढ़ा लेते हैं। कॉफ़ी में पाया जाने वाला कैफीन एक प्राकृतिक उत्तेजन पदार्थ है जिसके बारेमें पाया गया है कि वह अस्थाई तौर पर भूख कम करती है। कई लोग कसरत करने से पहले कॉफी पीते हैं जिससे उनका वर्कआउट बेहतर हो सके। कैफीन हमारे मेटाबॉलिज्म की गति को भी बढ़ाता है जिसे आराम करते समय ज्यादा ऊर्जा खर्च हो सके. पर यह प्रभाव भी कम होता है।

Exit mobile version