Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घर के लिए Online खरीद रहे हैं Carpet, तो इन बातों का रखें ध्यान बार-बार नहीं करना पड़ेगा Replace

घर को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के होम डेकोर आइटम्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें फर्नीचर से लेकर कारपेट जैसी चीजें शामिल होती है। हालांकि, कारपेट ज्यादातर घरों में देखने नहीं मिलता है। लेकिन यह घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसे आमतौर पर आपने सीरियल और फिल्म में बड़े-बड़े घरों के लिविंग और बेडरूम में रखा जरूर देखा होगा। ऐसे में कई लोग इसे बहुत महंगा समझने की भूल भी कर बैठते हैं। लेकिन आपको बता दें इसे आप लोकल मार्केट से कम दाम पर भी खरीद सकते हैं। लेकिन यदि आप किसी वजह से मार्केट नहीं जा पा रहे हैं, तो इसे ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले बेस्ट कारपेट कैसे चुनें पता होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं, क्या हैं ये बातें

एरिया का माप लें
कारपेट खरीदने से पहले इसे जिस जगह पर रखना है, उस एरिया को अच्छे से नाप लें। क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय साइज को लेकर कई बार दिक्कत आती है। ऐसे में जरूरी है कारपेट लेते समय आप केवल इमेज में दिखाई देने वाले लंबाई और चौड़ाई को सही न समझें। बल्कि घर के एरिया के माप के अनुसार कारपेट खरीदें।

कारपेट का शेप चेक करे
कारपेट कई तरह के शेप में आता है। ऐसे में जब आप कारपेट के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर रहें हो तो आपके दिमाग में पहले से ही इसके शेप को लेकर क्लियरिटी होनी चाहिए। एक रैक्टेंगुलर या स्क्वायर शेप का कारपेट ज्यादा आवाजाही वाले एरिया के लिए सबसे अच्छा होता है। वहीं, यदि आप घर में किसी ऐसे एरिया के लिए कारपेट खरीद रहे हैं, जहां कम आना जाना होता है, तो सर्कुलर या सैमी सर्कुलर कारपेट अच्छा विकल्प होता है।

ऐसे चुने कारपेट का मटेरियल
नायलॉन मटेरियल के कारपेट का रखरखाव बहुत आसान होता है। ऐसे में यदि आपके घर में बच्चे या जानवर हैं, तो यह अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। वहीं, पॉलिएस्टर में दाग लगने का खतरा कम होता है। साथ ही यह पैरों के नीचे बहुत नर्म लगते हैं। हालांकि इसे साफ करना कठिन होता है, और यह नायलॉन की तरह टिकाऊ नहीं होता है। आप ओलेफिन मटेरियल का कारपेट भी ले सकते हैं। यह एक आकर्षक, सस्ता फाइबर है जो मजबूत है और यह जल्दी फेड भी नहीं होता है। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कस्टमर रिव्यू आपको बेहतर सामान खरीदने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप कारपेट ऑनलाइन खरीद रहे हैं, तो इसकी क्वालिटी के बारे में जानने के लिए कस्टमर्स के रिव्यू पढ़ सकते हैं। इस सेक्शन में आपको कारपेट की रियल फोटो व वीडियो भी आसानी से देखने को मिल जाएगी।

Exit mobile version