Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नहीं आता Makeup करना तो फॉलो करें Step बाय Step करने का ये आसान तरीका

आज कल हर लड़की सूंदर दिखने के लिए मेकअप करती हैं। इससे आपकी लुक में और भी ज्यादा निखार अत है और आप बेहद स्टीलीश भी दिखने लगती हैं। लेकिन आज भी ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें मेकअप करना नहीं आता। ऐसे में आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप मेकअप करने का तरीका बताएंगे जो बेहद आसान है और आपको बहुत खूबसूरत लुक देने में मदद भी करेगा।

सनस्क्रीन से करें शुरुआत: यंग लुक के लिए चेहरे की त्वचा पर ओस की बूंदो की तरह ताजगी होना जरूरी है । चाहे बरसात हो या तेज धूप, चेहरे पर हर दिन सबसे पहले सनस्क्रीन लगाने की आदत डालें। अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है तो टिंटेड मॉयश्चराइज़र लगाएं। यह चेहरे पर फाउंडेशन के तौर पर काम करेगा। अगर आपकी स्क्रीन ऑयली है तो चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर सूखा लें और इसके बाद सनस्क्रीन अप्लाई करें ।

क्लींजर: क्लींजर चेहरे के मुहासों, दाग – धब्बों और आँखों के नीचे डार्क सर्कल को छिपाने के लिए यूज़ किया जाता है । ध्यान रखें, हमेशा स्किनटोन के अनुसार ही क्लींजर का इस्तेमाल करे। इसे बीच वाली ऊँगलीया रिंग फिंगर के पोर में ले कर चेहरे पर लगाएं। फिर उसे स्पोंज से फैलाएं। क्लींजर को चेहरे के उसी स्पॉट पर लगाएं, जहां इसकी ज्यादा जरूरत हैं ।

फाउंडेशन: चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के लिए फोम स्पॉन्ज यूज करें ।ध्यान रखें फाउंडेशन आपकी स्किन टोन से मेल खाता हुआ होना चाहिए। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फाउंडेशन के पहले मॉश्चराइजर लगाएं ।अगर आपकी स्किनटोन डार्क है, तो लाइट फाउंडेशन लगाएं।

आईज: आई लाइनर लगाने के कई तरीके हैं । मेकअप एक्सपर्ट आँखों की सुंदरता को तीन भागो में बाँटते हैं –

बेसिक आई, स्मोकी आई और कैट ऑई।

बेसिक आई के लिए ऊपर और नीचे की पलको पर आई लाइनर लगाना चाहिए।

आंखें छोटी हो या बड़ी आईलाइनर या पेंसिल से उसे छोटा या बड़ा लुक दिया जा सकता है ।

आई शेडौ लगाने से आँखें बड़ी और खूबसूरत दिखती है।

लिप्स: होठो को किस तरह का ट्रीटमेंट देना है, ये आप पर निर्भर करता है ।कोई सिर्फ लिपलाइनर लगाता है, तो कोई कलरफुल लिपग्लॉस यूज करता है तो कोई लिपबाम । मेकअप एक्सपर्ट्स की मानें तो लिपस्टिक से बेहतर कलरफुल लिपग्लॉस है। सिल्की और नोंन स्टिकी लिपग्लॉस से होठ सॉफ्ट बनें रहते हैं ।लिपग्लॉस में मौजूद विटामिन ई लिप्स पर पपड़ी नहीं बनने देता और लिप्स खूबसूरत लगते है।

Exit mobile version