विज्ञापन

इस तरह करेंगे हल्दी का इस्तेमाल तो मिलेगी बेदाग निखरी त्वचा

हल्दी खाने में इस्तेमाल होने के इलावा बहुत सी अशोधीय गुणों से भी भरपूर होती है। सिर्फ यही नहीं बल्कि हल्दी आपकी त्वचा के लिए भी बहुत लाभदायक मानी जाती है। हल्दी के इस्तेमाल से झुर्रियां, दाग-धब्बे, टैनिंग और इसके इलावा स्किन को चमकदार भी बनाने का भी काम करती है। ऐसे में आज हम.

हल्दी खाने में इस्तेमाल होने के इलावा बहुत सी अशोधीय गुणों से भी भरपूर होती है। सिर्फ यही नहीं बल्कि हल्दी आपकी त्वचा के लिए भी बहुत लाभदायक मानी जाती है। हल्दी के इस्तेमाल से झुर्रियां, दाग-धब्बे, टैनिंग और इसके इलावा स्किन को चमकदार भी बनाने का भी काम करती है। ऐसे में आज हम आपको बातएंगे किस तरह आप हल्दी की मदद से खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं।

# हल्दी शहद पेस्ट: इस पेस्ट को बनाने के लिए शहद और हल्दी में थोडी सी बूंद गुलाब जल की मिला दें। फिर पेस्ट को अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं। यह पेस्ट झुर्रियां हटाता है इस इसलिए इसको हफ्ते में दो बार लगाएं।

# हल्दी दही स्क्रब: यह स्क्रब सन टैन और त्वचा की सफाई अच्छे से करता है। इसको बनाने के लिए ½ चम्मच हल्दी पाउडर १ चम्मच दही में मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर १५ मिनट के लिए लगाएं और फिर ठण्डे पानी से धो लें। हल्दी, त्वचा की सफाई करती है और दही नमी पहुंचाती है।

# हल्दी, चंदन और दूध: एक कटोरे में हल्दी, चंदन और कुछ बूंदे दूध की मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और २ से ३ मिनट तक के लिए मसाज करें। पेस्ट को १० मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें।

# हल्दी आटा: हल्दी को आटे के साथ मिलाएं और उसमें कुछ बूंद शहद और दूध की डालें। इसका पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से पहले अपने चेहरे को साबुन से धो लें फिर इस पेस्ट को १० मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें और फिर गरम पानी से धो लें। इस हल्दी पेस्ट को लगाने से सन टैनिंग भी गायब हो जाती है।

Latest News