Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

परफैक्ट पार्टी मेकअप पाना है तो करें कुछ ये आसान काम, दिखेंगी खूबसूरत

मौका कोई भी हो, महिलाओं को तो बस सजनेसंवरने का बहाना चाहिए। फिर जब बात पार्टी की हो तो मेकअप और भी महत्वपूर्ण होता है। जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स:

फेस मेकअप: मेकअप करने से पहले फेसवॉश जरूर करें। इस से फेस साफ हो जाता है और मेकअप अच्छे से अप्लाई होता है। इस के बाद वेट टिशू पेपर से फेस क्लीन करें और टोनर स्प्रे कर के 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे ब्रश से मिक्स करें। थोड़ी देर के बाद मॉश्चराइजर अप्लाई कर के मसाज करें। मसाज के बाद फेस पर प्राइमर अप्लाई करें। इस के बाद कंसीलर लगाएं। अगर टैनिंग वाली स्किन है, तो औरेंज कंसीलर लगाएं। फिर कॉम्पैक्ट पाऊडर लगा कर ब्रश से अच्छी तरह से मिक्स करें। अब ब्रश से फेस पर मिनरल लूज पाऊडर अप्लाई करें।

आई मेकअप: जब भी मेकअप करें तो आइब्रोज को डिफाइंड जरूर करें। इस के लिए ब्राऊन आईशैडो का प्रयोग करें। सब से पहले आंखों पर आईबेस अप्लाई करें। इस के बाद पिंक कलर का आईशैडो लगाएं। आई कॉर्नर को मर्ज करने के लिए ब्राऊन शैडो का प्रयोग करें। अब आंखों को एटैÑक्टिव लुक देने के लिए ब्रो बोन पर गोल्डन हाईलाइटर लगा कर हाईलाइट करें। अंत में जैल लाइनर और मसकारा लगाएं।

फेस कटिंग: फेस कटिंग से फेस को बड़ा, छोटा, पतला और मोटा दिखाया जा सकता है। फेस कटिंग के लिए पहले चेहरे पर डार्कशेड के बेस का प्रयोग करें। फिर कॉन के एंड से ले कर चीक्स के बीच तक कटिंग करें। इस के बाद चीक्स को उभारने के लिए पिंक ब्लशर लगाएं।

लिप मेकअप: लिपलाइनर से लिप्स की लाइनिंग करने के साथसाथ इसी से लिप्स भी फिल करें। फिर ब्रश से मैट लिपिस्टक लगाएं। यह लंबे समय तक रहती है। शाइनिंग के लिए इस के ऊपर लिपग्लॉस लगाएं।

पार्टी बन: पार्टी बन बनाने के लिए सब से पहले इयर टु इयर पार्टीशन करें, फिर क्र ाऊन एरिया पर स्टफिंग लगाएं। इस के बाद आगे से थोड़े से बाल ले कर बैक कॉम्बिंग करें और स्टफिंग को कवर कर के पिन लगा लें। फिर पीछे के बाकी बालों को ले कर पोनी बनाएं। अब पोनी को आगे की तरफ करें और उस के ऊपर स्टफिंग लगाएं। फिर पोनी को पीछे ला कर स्टफिंग को कवर कर के अच्छी तरह से पिन लगाएं। अब एक्सटैंशन लगा कर ट्विस्ट बनाएं और आगे की तरफ हेयर एक्सटैंशन बो लगाकर एक्सैसरीज से सजाएं।

रिंग जूड़ा: रिंग जूड़ा बनाने के लिए इयर टु इयर पार्टीशन करें। इस के बाद पीछे के थोड़े से बाल ले कर एक पोनी बनाएं। अब क्र ाऊन एरिया पर स्टफिंग लगा कर आगे के हिस्से से बाल लेकर स्टफिंग को कवर करें। फिर बाकी बालों के छोटे-छोटे सैक्शन ले कर रिंग्स बनाएं। जब पूरे बालों की रिंग्स बन जाएं, तब रिंग्स को राऊंड कर के स्टफिंग पर पिन लगाएं। फिर बाकी बालों को लेकर पोनी बना लें। अंत में हेयर एक्सटैंशन लगाएं और एक्सैसरीज से सजाएं।

Exit mobile version