Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Skin Care Tips: सर्दियों में फेस की ड्राईनेस को करना चाहतें है चुटकी में दूर… तो Follow करें ये टिप्स

 

मुंबई: सर्दियों में चेहरे पर ड्राईनेस होना आम सी बात है, लेकिन कई बार यह परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि,फेस पर खुजली होने लगती है और रेडनेस हो अति है। आज हम कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स के बारे में आपको बताएँगे जिससे आप जल्दी से फेस की ड्राईनेस को चुटकियों में ठीक कर पाएंगे, आइए आंतें है:

टोनर:
नहाने के बाद स्किन पर चावल के आटे या खीरे का टोनर लगाएं. यह स्किन पर बची गंदगी हटाने में मदद करता है।

सीरम:
स्किन प्रोब्लम के अनुसार सीरम चुनें. एक्ने, ऑयली, ड्राई या सेंसिटिव स्किन के लिए खासतौर से आने वाले सीरम का इस्तेमाल करें।

मॉइश्चराइजर:
स्किन पर नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें, ड्राई स्किन पर क्रीमी और ऑयली स्किन पर जैल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं।

सनस्क्रीन:
धूप या कमरे की लाइट से बचाव के लिए स्किन पर सनस्क्रीन लगाएं, गर्दन पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

चॉकलेट फेस पैक:
कोको पाउडर में शहद और मक्के का आटा मिलाकर चेहरे पर लगाने से ड्राईनेस से छुटकारा मिलता है।

अनानास:
अनानास के रस में शहद या जैतून का तेल मिलाकर लगाने से स्किन ड्राई नहीं होती।

Exit mobile version