Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यदि आप पहनते हैं contact lenses…तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

 

नई दिल्ली: आजकल के दौर में लोग इतने मॉडर्न हो गए है की चश्मे की जगह कॉन्टेक्ट लेन्सेस का इस्तेमाल काने लगें है। चश्मे को पहनना पूरी तरह से फैशन से बाहर हो गया है। जहाँ तक हमें इसके कई फायदें मिलते है। वहीँ इसके कई नुक्सान भी है। आ हम इसी के बारे में बात करेंगे। आइए जानतें है:

सोने के समय:
लंबे समय तक पहनने से कॉर्निया को ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। जिससे जलन और असुविधा हो सकती है, और यहां तक कि गंभीर संक्रमण भी हो सकता है। वास्तव में, जो उपयोगकर्ता लेंस पहनकर सोते हैं, उनके लिए सूखी आंखें और धुंधली दृष्टि के साथ जागना आम बात है।

अशुद्ध हाथ:
अपनी आंखों में कीटाणुओं के प्रवेश से बचने के लिए, यह जरूरी है कि आप अपने कॉन्टैक्ट लेंस को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें, चाहे ऐसा ही क्यों न हो।

वातावरण:
आजकल बढ़ते पोल्युशन की वजह से हमें तवचा और आँखों सम्बन्धी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमें ज्यादा गर्मी और प्रदूषित वातावण में कॉन्टेक्ट लेन्सेस नहीं पहनने चाहिए।

Exit mobile version