Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पढ़ने के शौक़ीन इस तरह घर के किसी कौने को बदलें Reading Corner में, दिखेगा स्टाइलिश और सुकूनदेह

पढ़ने-लिखने के शौक़ीन लोग अक्सर घर में एक ऐसा कार्नर चाहते हैं जो उनके लिए बेहद सुकूनदेह होने के साथ स्टाइलिश भी हो। एक ऐसा कार्नर हो जो सिर्फ उनके लिए हो जहां वे आराम से बैठ कर पढ़ या लिख सकें। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे किस तरह आप घर के किसी कार्नर को किस तरह अपने लिए रीडिंग कार्नर में बदल सकते हैं। ऐसा जो बेहद स्टाइलिश, यूनिक और सुकूनदेह हो।

कुर्सी: आपके रीडिंग कॉर्नर में एक कम्फ़र्टेबल कुर्सी होनी बहुत ज़रूरी है। ऐसी स्थिर कुर्सी जिस पर आप बैठे-बैठे स्ट्रेचिंग भी कर सकते हों। फ़्लोरल प्रिंट्स वाले, सौम्य शेड्स के फ़ैब्रिक्स चुनें। ये आपको पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

विंडो सीट: अपनी खिड़की को अपना रीडिंग कॉर्नर बनाएं। बैठने और टेक लगाने के लिए मुलायम और कम्फ़र्टेबल कुशन का इस्तेमाल करें। गरमागर्म चाय और बाहर की ओर थोड़ी ताक-झांक आपके पढ़ने के मूड को बढ़ा देगी।

फ़ुट स्टूल: फ़ुट स्टूल को हम बहुत हल्के में लेते हैं, लेकिन यह हर रीडर के लिए बहुत अहम् है। एक ही जगह बैठे-बैठे कई बार पैरों में दर्द होने लगता है, सूजन आ जाती है, इसलिए पैरों को फ़ुट स्टूल पर ज़रूर रखें। कुर्सी से मैचिंग फ़ुट स्टूल लेकर आप घर के उस कोने को ख़ूबसूरत दिखा सकती हैं।

टेबल: टेबल के बिना तो आपका रीडिंग का कोना अधूरा ही है। टेबल पर एक ख़ूबसूरत-सा टेबल लैम्प, पौधा या ताज़ा फूलों से सजा वाज़ ज़रूर रखें। एक छोटे-से ट्रे में अपनी पसंदीदा खाने की चीज़ रखें, ताकि आप पढ़ते-पढ़ते अपनी भूख को भी शांत कर सकें।

लैम्प: रीडिंग कॉर्नर में लाइट्स की भी अहमियत बहुत होती है। दीवार पर फ़ोकस लाइट, फ़्लोर लैम्प या अपनी पसंद का कोई भी लैम्प लगाएं। बस, इस बात का ख़्याल रखें कि लाइट सीधे आपके कंधे या टेबल पर पड़े।

Exit mobile version