विज्ञापन

‘International Women’s Day’ पर दैनिक सवेरा ने ‘वूमैनिस्टा’ प्रोग्राम का किया सफल आयोजन

‘International Women’s Day’ : देश के अग्रणी और प्रतिष्ठित समाचारपत्रों में शुमार दैनिक सवेरा ने नारी शक्ति के सम्मान के उत्सव ‘इंटरनैशनल वूमेंस डे’ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भव्य समारोह का आयोजन किया। जालंधर के के.एल. सहगल मैमोरियल हाल में आयोजित इस ‘वूमैनिस्टा’ कार्यक्रम में जालंधर समेत पंजाब के अलग-अलग शहरों से आईं प्रतिष्ठित.

- विज्ञापन -

‘International Women’s Day’ : देश के अग्रणी और प्रतिष्ठित समाचारपत्रों में शुमार दैनिक सवेरा ने नारी शक्ति के सम्मान के उत्सव ‘इंटरनैशनल वूमेंस डे’ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भव्य समारोह का आयोजन किया। जालंधर के के.एल. सहगल मैमोरियल हाल में आयोजित इस ‘वूमैनिस्टा’ कार्यक्रम में जालंधर समेत पंजाब के अलग-अलग शहरों से आईं प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित किया गया। इन महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपने अभूतपूर्व योगदान और उपलब्धियों से अपनी सफलता का परचम फरहा रखा है।

यह समारोह दैनिक सवेरा की डायरैक्टर श्रीमती वाणी विज, नेहा विज और रुचि विज की देखरेख में आयोजित किया गया। समारोह में इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा, एल.पी.यू. की प्रो चांसलर डा. रश्मि मित्तल, पंजाबी अभिनेत्री प्रीति सप्रू और जानी-मानी फैशन डिजाइनर निधि सरदाना ने बतौर मुख्य मेहमान शामिल होकर कार्यक्रम की खूब शोभा बढ़ाई। कुछ इस तरह से इन्होने दैनिक सवेरा के इस प्रोग्राम को चार चांद लगाएं।

बता दे कि इस मौके पर पंजाबी कलाकार अनादि मिश्रा ने अपने गीतों से न केवल सबका मनोरंजन किया, वहीं पंडाल में मौजूद दर्शकों को झूमने पर भी विवश करोरा ने ‘वूमैनिस्टा’ प्रोग्राम का किया सफल आयोजन दिया। बता दे कि  इस भव्य समारोह में ओप्पो इंडिया एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम इस समारोह के मुख्य स्पांसर थे।  इस मौके पर ओप्पो मोबाइल्स के वरिष्ठ अधिकारी इशरार मोहम्मद भी मौजूद रहे।

Latest News