विज्ञापन

जरूरी नहीं, याददाश्त व थकान के लिए कोरोना ही जिम्मेदार हो

लंदन: एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सिरदर्द, याददाश्त की समस्या और थकान सूजन के कारण भी हो सकता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि यह सब लक्षण कोरोना वायरस से ही हो। दरअसल, इस अध्ययन की प्रासंगिकता इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि बीते दिनों यह दावा किया गया था कि.

- विज्ञापन -

लंदन: एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सिरदर्द, याददाश्त की समस्या और थकान सूजन के कारण भी हो सकता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि यह सब लक्षण कोरोना वायरस से ही हो। दरअसल, इस अध्ययन की प्रासंगिकता इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि बीते दिनों यह दावा किया गया था कि कोरोना से ठीक हुए लोगों में सिरदर्द, याददाश्त की समस्याएं और थकान जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। महामारी की शुरुआत में शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि मस्तिष्क का सीधा संक्रमण इन न्यूरोलॉजिकल लक्षणों के पीछे का कारण हो सकता है।

कई शोधों में ब्रेन पर भी कोविड का असर देखने को मिला है, लेकिन जर्मनी में चैरिटे- यूनिवर्सिटैट्समेडिजनि बर्लिन के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन ने अब नए सिद्धांत का समर्थन करने के लिए सबूत पेश किए हैं। चैरिटे में न्यूरोपैथोलॉजी विभाग में क्रॉनिक न्यूरोइनफ्लेमेशन वर्किंग ग्रुप की प्रमुख डॉ. हेलेना रैडब्रुच ने कहा, ‘हमने शुरुआत में भी इसे अपनी परिकल्पना के रूप में लिया था। लेकिन अब तक इस बात का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है कि कोरोना वायरस मस्तिष्क में बना रह सकता है, फैलने की तो बात ही छोड़िए।

Latest News