गर्मियों का फैशन मौसम के लिहाज से जरा ट्रिकी होता है। इस तरह के मौसम में दिन के वक्त तो खुले खुले से कपड़ों में अच्छा महसूस होता है, लेकिन सूरज ढलने के बाद हमें एक लेयर की जरूरत महसूस होने लगती है। अगर फैशन की बात करें तो लेयरिंग का ट्रैंड भले ही पुराना हो लेकिन अभी भी यह ट्रिक काफी हिट है। यहां हैं लेयरिंग के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स आप भी जरूर अपनाए
फायदा : ऐसा माना जाता है कि टैंपरेचर में उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए लेयरिंग काफी मददगार है। इसलिए गर्मी में लेयर्स फैशन अपनाएं क्योंकि अचानक से मौसम बदलने पर आपको परेशान नहीं होना पड़ता। इतना ही नहीं आॅफिस में भी ए.सी. में अगर आपको ठंड लगती है तो आपके लिए लेयरिंग एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।
कैसे करें लेयरिंग : लेयरिंग करते वक्त कपड़ों को थोड़ा बैगी लुक में रखें ताकि आपकी स्किन से हवा भी पास होती रहे और आप स्टाइलिश भी दिखें। ऐसा न हो कि सारे कपड़े ही लूज हों। ध्यान रखें कि आऊटर लेयर इनर लेयर से लंबी हो। शॉर्ट और लॉन्ग जैकेट खरीदें। मौके के हिसाब से इन्हें शर्ट, ट्यूब या टैंक टॉप के साथ पहनें। टॉप में लेयरिंग करें तो बॉटम सिंपल रखें। शॉर्ट्स के अंदर टाइट्स और स्कर्ट के अंदर जींस न पहनें। बैलेंस्ड लुक के लिए शर्ट, जैकेट्स, कोट्स वगैरह के साथ लेयरिंग करें तो पैंट्स स्किनी रखें। पर लेयरिंग के वक्त ध्यान रखें कुछ भी ज्यादा भारी-भरकम न लगे। इनका फैब्रिक लिनेन, कॉटन, जर्सी, सिल्क, शिफॉन और जार्जेट हो सकता है।
लाइट-वेट लेयर्स चुनें : गर्मी के लिए लाइट-वेट लेयर्स चुनें। इसके लिए स्कार्व्स, जैकेट, श्रग, केप जैकेट या कोट्स वगैरह चुनें। किमोनो और वाटरफौल जैकेट्स भी पहन सकती हैं। ये सब डार्क कलर के बजाय हल्के कलर के हो तो ज्यादा बेहतर होगा। गर्मियों में शिफौन और जार्जेट की लेयरिंग बिढ़या लगती है। साड़ी पर लेयरिंग करने के लिए लौन्ग शीयर जैकेट्स और केप्स ट्राई करें। इस वक्त लौन्ग कढ़ाई वाली या हैंड प्रिट वाली जैकेट्स फैशन में हैं। इनको एथनिक और वेस्टर्न दोनों स्टाइल में पहन सकती हैं।