खराब हो गया है LED बल्ब, तो सिर्फ 10 रुपए में इस तरह करें ठीक

अक्सर हर घर में आपने देखा हाेगा कि अगर एलईडी बल्ब हाे जाता हैं, ताे हम उसे ठीक करने की बजाए बजार से नए लेने चले जाते हैं, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं हैं, क्याेंकि हम आपकाे बताने जा रहे हैं, कि सिर्फ 10 रुपए में आप कैसे 100-150 रुपए में आने वाले.

अक्सर हर घर में आपने देखा हाेगा कि अगर एलईडी बल्ब हाे जाता हैं, ताे हम उसे ठीक करने की बजाए बजार से नए लेने चले जाते हैं, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं हैं, क्याेंकि हम आपकाे बताने जा रहे हैं, कि सिर्फ 10 रुपए में आप कैसे 100-150 रुपए में आने वाले एलईडी बल्ब काे ठीक कर सकते हैं। ब्रांडेड कंपनी के एलईडी बल्ब रिपेयर करा सकते हैं। प्रत्येक बल्ब एक किट के साथ आता है। अगर 9W का बल्ब है तो 9W का किट होगा और अगर 7W का बल्ब है तो उससे 7W का किट जुड़ा होगा और उसमें उतनी ही वाट क्षमता का PCB होगा।

एलईडी बल्ब यदि 9W का बल्ब खराब हो जाता है, तो एक इलेक्ट्रीशियन पहले कनेक्शन बनाकर और उसे होल्डर में फिट करके उसकी जांच करता है। यदि बल्ब नहीं जल रहा है, तो चिमटी पर टेप लपेटकर पीसीबी बल्ब की जांच की जाती है। सभी फिट किए गए बल्बों की एक-एक करके जांच की जाती है। मान लीजिए 9 में से 8 बल्ब नहीं जलते हैं और 9वां बल्ब प्लग लगाने पर जलता है तो मान लीजिए कि बल्ब फ्यूज हो गया है। एक बल्ब जिसे शूट किया जाता है उसे हीटिंग शोल्डर की मदद से हटा दिया जाता है, और उसके स्थान पर एक नया स्थापित किया जाता है।

अगर एक बल्ब निकालकर नया लगा दिया जाए तो यह काम 20-25 रुपए में हो जाता है। यदि बल्ब ठीक है तो किट खराब हो सकती है और पीसीबी को बदलना होगा। लोकल किट लगाने में 10 रुपए का खर्च आता है और अगर कंपनी किट लगाती है तो 35-40 रुपए में काम पूरा हो जाता है। अगर किसी अच्छी कंपनी की किट लगाई गई है तो एक बार लगाने के बाद एलईडी एक साल तक आराम से चलेगी।

- विज्ञापन -

Latest News