सुंदर दिखने के लिए बाल का सही तरह से दिखना बहुत जरूरी होता है। हम किसी शादी या कोई फंक्शन पर जाते है तो सिर्फ मेकअप और कपड़ो पर ध्यान देते है, जब तक हम अपने बालो पर यानी के हेयर स्टाइल ध्यान नहीं देते तब तक हमारी लुक अधूरी ही मानी जाएगी। हेयरस्टाइल करने के लिए अपने बालों का अच्छे से ध्यान रखना जरुरी है। बता दें के बदलते मौसम की वजह से हमारे बाल झड़ने शुरू हो जाते है। अगर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको ये आसान टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।
नींबू हमारे खाने के काम ही नहीं बल्कि ये बालो को झड़ने से भी रोकता है और बालो को मजबूत बनता है। नींबू में काफी अधिक मात्रा में एंटी बैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती हैं जो डैंडरफ को दूर रखता हैं। नींबू में विटामिन सी, सिट्रिक एसिड, फ्लोवनोइड्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पेक्टिन होता है, जो बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है।
1. नींबू और नारियल पानी1 टेबलस्पून नींबू का रस और 1 टेबलस्पून नारियल पानी. नींबू के रस और नारियल पानी को एक बर्तन में मिला लें. अब इस रस को कॉटन की मदद से लगा लें और 3 से 5 मिनट तक मसाज करें. इसे 20 मिनट के लिए अपनी स्काल्प पर लगा रहने दें. अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इसे हफ्ते में एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
2. पानी में मिलाकर लगाएं नींबू:
1 टेबलस्पून नींबू का रस, 2 कप पानी में मिला लें. अब शैंपू से अपने बाल धो लें, अब नींबू के रस में पानी मिला लें. इसके बाद इसे अपनी स्काल्प और बालों पर लगाएं. कुछ देर अपने बालों को ऐसे ही रहने दें और उसे अच्छे से सूखने दें. इस उपाय को हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करें।
3. सरसों का तेल और नींबू
सरसों के तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस को मिला लें और इसे अपने बालों में लगा लें. अब आधा या एक घंटे बाद शैंपू से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें. इस नुस्खें को आप जब भी बाल धो तब कर सकते हैं. नींबू और सरसों तेल आपके बालों से डैंड्रफ हटाता और मजबूती देता है।