Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कागज के कप में बनाएं करियर, जानें कैसे

वैवाहिक आयोजन हो या कोई अन्य निजी कार्यक्रम, ऐसी जगहों पर भी आजकल चाय, कॉफी, सूप, जूस, आइसक्रीम जैसी पीने-खाने की चीजों के लिए पेपर कप को खूब पसंद किया जा रहा है। ये कप देखने में आकर्षक तो लगते ही हैं, ईको फ्रैंडली होने के कारण पर्यावरण के लिए भी नुक्सानदायक नहीं होते। स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये हाइजीनिक हैं। पेपर कप चूंकि कागज के बने होते हैं, इसलिए ठंडा-गरम कोई भी पेय पदार्थ पीने के लिए उपयुक्त होते हैं। यही कारण है कि इन दिनों प्लास्टिक उत्पादों पर रोक और स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते कागज से बने उत्पादों का बाजार हर जगह तेजी से बढ़ रहा है। पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग बिजनैस कैसे शुरू किया जा सकता है, इसके लिए कितनी लागत, मैन पावर और किस तरह की स्किल की जरूरत होती है, आइए जानते हैं इन सभी के बारे में।

कारोबार की संभावनाएं : पेपर कप की लोकप्रियता इन दिनों दुनिया भर में है। चूंकि कागज के बने कप ईको फ्रैंडली होते हैं और इनसे संक्रमण फैलने का भी कोई खतरा नहीं होता, इसलिए आजकल तमाम आई.टी. कंपनियों, शैक्षणिक संस्थानों, कैंटीन, रेस्तरां, कॉफी-टी शॉप, फास्टफूड शॉप आदि जैसी जगहों पर इनका रोजाना खूब इस्तेमाल हो रहा है। अब तो शादी समारोह तथा अन्य निजी कार्यक्रमों में भी ऐसे कप खूब पसंद किए जा रहे हैं। पेपर कप का बाजार आज हर तरह के शहरों, कस्बों और गांवों में है, जहां इनकी बिक्री करना भी आसान है। इनकी आपूर्ति कैटरर के जरिए भी की जा सकती है। बिजनैस और प्रोडक्शन बढ़ने पर फास्टफूड एवं सॉμट ड्रिंक्स की बड़ी कंपनियों, होटल-रेस्तरां आदि से भी जुड़ सकते हैं। स्ट्रीट टी-कॉफी स्टॉल को भी इनकी सप्लाई की जा सकती है। पेपर प्रोडक्ट का घरेलू इस्तेमाल भी काफी बढ़ रहा है।

लागत व संसाधन : पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग के लिए महज एक हजार वर्गफीट की जगह चाहिए। इतनी जगह में आप दो मशीनें लगा सकते हैं। शुरुआत एक मशीन से भी की जा सकती है। मशीन का खर्च साढ़े 6 से साढ़े 7 लाख रुपये तक आएगा।

इससे प्रतिदिन 12 घंटे की एक शिμट में 25 से 3० हजार कप तैयार किए जा सकते हैं। इस तरह दो शिμट में कुल 5० से 6० हजार छोटे-बड़े आकार के कप-ग्लास आसानी से तैयार किए जा सकते हैं। मशीन के संचालन के लिए एक शिμट में दो कर्मचारी चाहिए यानी 12-12 घंटे की दो शिμट के लिए कुल चार लोग।

कच्चा माल : पेपर कप के निर्माण की पूरी प्रक्रिया कागजों की खरीदारी, प्रिंटिंग, कटाई, कप के निर्माण, पैकेजिंग और स्टोरेज के रूप में कई चरणों से हो कर गुजरती है। आमतौर पर किसी भी पेपर कप मशीन से आप आइसक्रीम कप, कॉफी कप और जूस ग्लास अलग-अलग आकार में तैयार कर सकते हैं। पेपर कप्स को बनाने के लिए प्रिंटेड कागज, बॉटम रील और पैकिंग मैटीरियल की जरूरत होती है। बाजार में विभिन्न कंपनियों के प्रिंटेड कागज उपलब्ध हैं। चाहें तो आप कटा हुआ तैयार कागज खरीद सकते हैं या फिर कटिंग मशीन लगा कर इन्हें खुद भी तैयार कर सकते हैं।

जरूरी ट्रेनिंग : पेपर कप के निर्माण के लिए बहुत ज्यादा प्रशिक्षण की जरूरत नहीं होती। मशीन खरीदने पर कंपनियां खुद इसके संचालन की शुरुआती बेसिक ट्रेनिंग देती हैं। अगर किसी व्यक्ति ने आई.टी.आई. से प्रशिक्षण ले रखा है तो वह भी इन मशीनों का संचालन आसानी से कर सकता है। इसके अलावा, मार्कीट में टैक्निकल सपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध है।

Exit mobile version