सामग्री
आटा – 2 कप
बेसन – 1 कप
घी – 2 चम्मच
आलू – 2-3 (उबले हुए)
तिल – 1 कप
नमक – स्वादअनुसार
हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
आमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच
हरी मिर्च – 1-2
हरा धनिया – 1 कप
तेल – जरुरतअनुसार
पानी – 1 कप
बनाने की विधि
1. सबसे पहले आटे में बेसन मिलाएं। फिर इसमें तिल, आलू, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, आमचूर पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च और धनिया पत्ती डालें।
2. इसमें थोड़ा सा घी डालकर पानी डालते हुए मिश्रण से आटा गूंथ लें।
3. फिर आटे से लोइयां तैयार कर लें। थोड़े तिल को चकले पर लगाकर टिक्की को बेल लें।
4. इससे टिक्की बेलन पर चिपकेगी नहीं। फिर पैन में तेल डालकर गर्म करें।
5. जैसे तेल गर्म हो जाए तो उसमें टिक्की सेंक लें।
6. टिक्की को अच्छे से तेल में फ्राई करें। जैसे टिक्की ब्राउन हो जाए तो उसे एक बर्तन में निकाल लें।
7. ऐसे ही बाकी बचे हुए मिश्रण से लोइयां को टिक्की के आकार में बेल लें।
8. सारी टिक्कियों को गोल्डन होने तक फ्राई कर लें।
9. आपकी स्वादिष्ट टिक्की बनकर तैयार है। चटनी के साथ सर्व करें।
10. चटनी के साथ स्वाद लेकर आप मकर संक्रांति के त्योहार मजा लें।