Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस तरह पनीर को अलग तरह से इस्तेमाल कर बनाइए पनीर क्वेसाडिलस

सामग्री
8-इंच आटा टॉर्टिला
2 कप (8 औंस) कसा हुआ मोंटेरे जैक
12-औंस कंटेनर प्रशीतित स्टोर से खरीदा हुआ साल्सा

विधि

  1. ब्रॉयलर गरम करें।
  2. बेकिंग शीट पर 2 टॉर्टिला रखें और प्रत्येक पर समान रूप से ½ कप पनीर छिड़कें। ऊपर से 2 और टॉर्टिला डालें।
  3. सुनहरा और कुरकुरा होने तक भूनें, हर तरफ 1 से 2 मिनट।
  4. बचे हुए टॉर्टिला और पनीर के साथ दोहराएँ।
  5. त्रिकोण आकार में काटें और साल्सा के साथ परोसें।
Exit mobile version