विज्ञापन

बच्चों को Happy बनाने के लिए इस तरह एक साथ बनाएं Spicy Maggi-Pasta

सामग्रीपास्ता- 100 ग्राममैगी- 1 पैकेट1 टमाटर की ग्रेवी1 प्याज़ की ग्रेवीमेयोनीज- 2 चम्मचटमाटर कैचअप- 2 चम्मचगरम मसाला- 1 चम्मचमैगी मसाला- 1 पैकेटपास्ता मसाला- 1 पैकेटअदरक लहसुन की पेस्ट- 1/2 चम्मचहींग, हल्दी, लाल मिर्च- 1 चुटकीपानी- 1/2 कपआवश्यकता अनुसार सर्विंग के लिए चीज़ विधि

सामग्री
पास्ता- 100 ग्राम
मैगी- 1 पैकेट
1 टमाटर की ग्रेवी
1 प्याज़ की ग्रेवी
मेयोनीज- 2 चम्मच
टमाटर कैचअप- 2 चम्मच
गरम मसाला- 1 चम्मच
मैगी मसाला- 1 पैकेट
पास्ता मसाला- 1 पैकेट
अदरक लहसुन की पेस्ट- 1/2 चम्मच
हींग, हल्दी, लाल मिर्च- 1 चुटकी
पानी- 1/2 कप
आवश्यकता अनुसार सर्विंग के लिए चीज़

विधि

  1. पास्ता और मैगी को उबाल लें। टमाटर और प्याज को पीस कर ग्रेवी बनालें। शिमला मिर्च को बारीक काट लें।
  2. एक बर्तन में तेल गर्म कर के प्याज और टमाटर की पेस्ट डालकर 1 मिनट के बाद सारे मसाले ओर सामग्री डाले, पानी डालकर पकने दें।
  3. अब पास्ता और मैगी को एक साथ मिला लें। उसपर चीज डालकर गर्मा- गर्म परोसें।

Latest News